HTML tutorial

Blue Whale Heart – आपने देखा दुनिया का सबसे बड़ा दिल, 3.2km तक सुनाई देती है धड़कन   

By
On:
Follow Us

Blue Whale Heartसोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जो किसी को अर्श से फर्श पर पहुंचा दे तो किसी को आसमान से नीचे लादे। दरअसल सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ कह नहीं सकते। लेकिन कई बार हमें यहाँ ऐसी चीजें हमें देखने और सीखने मिलती हैं जो शायद हमने पहली ही बार देखी हो।

जब पुराने समय में कही कुछ हुआ करता था तो किसी को भी पता चलने समय लगता है। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया यूजर को कुछ ऐसा देखने मिला जिसे देख कर सब हैरान है। 

दुनिया का सबसे बड़ा दिल | Blue Whale Heart 

दरअसल इस समय सोशल मीडिया पर दुनिया के सबसे बड़े दिल की चर्चा चल रही है, जहाँ हर किसी को लगता है की उसका दिल बहुत बड़ा है लेकिन वजन में एवज में इस दिल से आपका दिल बहुत छोटा है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं दुनिया के सबसे बड़े दिल वाले जीव के दिल की जिसकी तस्वीर इन दिनों जम कर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

दरअसल वायरल हो रही ये तस्वीर ब्लू व्हले के दिल(Blue Whale Heart Weight) की है।  इसे देखकर कोई भी हैरान हो सकता है. इसका वजन 181 किलो बताया गया है

बिजनेसमैन Harsh Goenka ने शेयर की तस्वीर | Blue Whale Heart 

बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने ब्लू व्हेल के दिल की इस तस्वीर को अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया है. उन्होंने तस्वीर के साथ दिए गए कैप्शन में लिखा है कि यह एक ब्लू व्हेल का दिल है, जो वजन में 181 किलो का है. इसकी चौड़ाई 1.2 मीटर और लंबाई 1.5 मीटर है |

साथ ही उन्होंने बताया कि इसकी धड़कन को 3.2 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी से भी सुना जा सकता है. गोयनका द्वारा शेयर की गई ये तस्वीर कनाडा के रॉयल ओंटारियो म्यूजियम में संरक्षित ब्लू व्हेल के दिल की है.

गोयनका अपने सोशल मीडिया पर रोचक पोस्ट शेयर किए जाने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने जैसे ही इस तस्वीर को अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया, ये वायरल हो गया. लोगों ने जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दी।

Source – Internet 

Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment