HTML tutorial

Chori Ka Video – फिल्मी स्टाईल में चोरी, साड़ी बांधकर उतरे नीचे

By
On:
Follow Us

गंज की तीन दुकानों में घुसे चोर

Chori Ka Videoबैतूल शहर में चोरी की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजी घटना गंज थाना क्षेत्र की है जहां व्यवसायिक क्षेत्र गंज के प्रमुख तांगा चौराहे पर स्थित तीन दुकानों में आज तडक़े तीन चोर घुसे और चोरी की घटना को अंजाम दिया। इन चोरों ने फिल्मी स्टाईल में चोरी की घटना घटित की। साड़ी की दुकान में घुसने के बाद वहां से साड़ी चुराकर छत पर बांधी और उसके बाजू की दुकान में नीचे उतर गए। घटना को लेकर व्यापारियों में नाराजगी देखी जा रही है।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर | Chori Ka Video

गंज के तांगा चौक पर स्थित शाह एण्ड संस के संचालक बाबा शाह, रमन साड़ी के संचालक आशीष साहू और कल्पना स्टोर के संचालक टूटू भार्गव की दुकानों में आज सुबह लगभग 4 बजे तीन चोर अंदर घुसे। इनका सीसीटीवी फुटेज शाह एण्ड संस में लगे कैमरे में कैद हो गया। तीन चोर फुटेज में दिख रहे हैं। उनकी हालत देखकर लग रहा है कि वह अच्छे परिवार से ताल्लुक रखते हैं। दो चोरों ने मुंंह पर मास्क लगाया था। तीसरे चोर ने टीशर्ट से मुंह ढंकने की कोशिश की है।

शाह एण्ड संस में यह चोर काउंटर पर ड्राज में से पैसे निकालते नजर आ रहे हैं। संचालक बाबा शाह ने बताया कि स्वैप मशीन भी ले गए हैं। बाकी अभी दुकान चेक की जा रही है कि अभी और क्या सामान गया है, उनकी दुकान पर इलेक्ट्रानिक सामानों की बिक्री होती है।

साड़ी बांधकर उतरे नीचे | Chori Ka Video

कल्पना स्टोर के संचालक टूटू भार्गव ने बताया कि उनके बाजू में स्थित रमन साड़ी छत से चोरों ने दो साड़ी बांधकर नीचे उतरे और उनकी दुकान में घुस गए। दुकान के अंदर ड्राज में रखे नगद रुपए चोरी हुए हैं हालांकि रुपए ज्यादा नहीं थे। दुकान की भी जांच की जा रही है कि और क्या-क्या सामान गया है? श्री भार्गव ने बताया कि उनकी दुकान पर जनरल स्टोर्स से संबंधित सामग्री विक्रय की जाती है। हम जांच कर रहे हैं कि क्या-क्या सामग्री चोरी हुई है?

पैरों के दिख रहे निशान | Chori Ka Video

रमन साड़ी सेंटर के संचालक आशीष साहू ने बताया कि चोर उनकी दुकान में पीछे लगे चैनल गेट से घुसे हैं। दुकान पर उनके पैरों के निशान दिख रहे हैं जिससे लग रहा है कि वह नंगे पैर ही आए हैं। कपड़ों के बारे में तो नहीं पता कि वह क्या ले गए हैं लेकिन ड्राज में कुछ नगद राशि थी जो चुराकर ले गए हैं।

पुलिस पहुंची मौके पर | Chori Ka Video

चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। बैतूल एसडीओपी सृष्टि भार्गव भी मौके पर पहुंची और उन्होंने व्यापारियों से चर्चा कर घटना की जानकारी ली। इसके अलावा डॉग स्क्वाड और फ्रिंगर प्रिंट की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची हैं। फ्रिंगर प्रिंट लिए गए हैं। इसके अलावा डॉग भी निशान सूंघने के बाद दुकान के पीछे की ओर गया था। फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।

Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment