Flowers in Chania

Betul News – आकाशीय बिजली गिरने से 32 बकरियों की मौत,कई घायल

By
On:

Betul News – बैतूल- आकाशीय बिजली गिरने से 32 बकरियों की मौत हो गई और कई बकरियां घायल है । घटना की जानकारी मिलने पर अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं ।

शाहपुर तहसील की ग्राम पंचायत पावरझंडा के ग्राम जामुनढाना में शुक्रवार की दोपहर में पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी । इस दौरान पानी से बचने के लिए पेड़ के नीचे बैठी बड़ी संख्या में बकरियों में से 32 बकरियों की मौत हो गई अन्य कई बकरियां आकाशीय बिजली गिरने से घायल हो गई।

घटना की जानकारी मिलने पर शाहपुर तहसीलदार एंतोनिया इक्का ,राजस्व निरीक्षक और पटवारी मौके पर पहुंचे हैं। बकरियों की मौत से गांव में हड़कंप मचा हुआ है ।ये बकरियां गरीब लोगों की थी। राजस्व विभाग के द्वारा बकरियों के मालिकों को मुआवजा दिया जाएगा।

Leave a Comment