Bugatti Of Year 1937 – देश और दुनिया में आज के समय में तमाम ऐसे लोग हैं जो महंगी महंगी गाड़ियों का शौक रखते हैं और उसे पूरा भी करते हैं। अगर किसी को कोई गाडी पसंद आ जाए यह फिर ऐसा समझे की किसी का किसी गाड़ी पर दिल आ जाए तो वो उसके लिए मुँह मांगे दाम देने को तैयार हो जाते हैं। कई बार अन्सिएंट टाइम की गाड़ियों की नीलामी की जाती है और बोलियां भी लगती है।
ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें एक पचास साल की पुरानी कार पर तीस करोड़ की बोली लगी ही. जबकि यह कार इतनी पुरानी थी कि कबाड़ के गैराज में पड़ी हुई थी. इसके बाद शख्स ने ऐसी कलाकारी दिखाई कि कमाल हो गया.
कबाड़ में रखी गाड़ी की कीमत 30 करोड़ | Bugatti Of Year 1937
दरअसल, यह घटना फ्रांस की राजधानी पेरिस की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कार पचास साल पुरानी थी और 1937 बुगाटी मॉडल थी. इस शख्स का नाम कैर है. इस शख्स की मौत 2007 में 89 साल में हो गई. इसके बाद तो ये गाड़ी और भी कबाड़ में हो गई और ऐसा लगा कि यह कार कबाड़ के भाव में बिक जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बुगाटी कार के एक शौकीन ने इसका पता लगा लिया और वह उस कबाड़खाने तक पहुंच गया.
- Also Read – Viral Video – रिकार्डेड वॉइस सुन भड़क गईं दादी, बोलीं तू क्यों कूदे है बीच में, देखें मजेदार वीडियो
30 करोड़ की लगाई कीमत | Bugatti Of Year 1937
फिर इस कार की कीमत तीस करोड़ लगाई गई. रिपोर्ट के मुताबिक कैर के परिवार के एक सदस्य ने बताया कि हां ये बात सही है कि उनके पास कुछ कारें हैं लेकिन हमें नहीं पता था कि वे कौन सी थीं. उन्होंने यह भी बताया कि स्थानीय लोगों में जरूर इस बात की सुगबुगाहट रहती थी कि उनके पास एक कार है लेकिन यह नहीं पता था कि वह कौन सी कार है.
फिलहाल बोली लगाने वाले उस शख्स ने इस कार का पता लगा लिया और उसकी कीमत तीस करोड़ लगा ली. एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक 1937 में इसे पहली बार असेंबल करने के बाद एक दूसरे मालिक ने इसे 8 साल तक अपने पास रखा इसके बाद 1955 में कैर ने ये कार लिया था. फिलहाल यह कार एक बार फिरसे चर्चा में है |