Why Yamaha RX 100 Discontinued: आखिर क्यों बंद हो गयी 90 दशक की फेवरेट Yamaha RX 100? ढूरून ढूरून की आवाज से युवा दिलो पर किया था राज, Yamaha RX100 Bike यामाहा ने 80 के दशक में एक शानदार बाइक को लॉन्च किया जो भारत में अपने जबरदस्त स्पीड की वजह से आज भी याद की जाती है। कहा जाता है कि यही वजह इसके बंद होने का कारण भी बनी।
Also Read – Maruti की छुटकी Swift कार बेहद शानदार लुक से मचा रही भौकाल, 40km माइलेज और मक्खन की स्पीड देगी Tata को टक्कर
100cc सेगमेंट में Yamaha RX 100 मचाती थी भौकाल
80 के दशक में येज्दी, बुलेट और राजदूत जैसी भारी-भरकर मोटरसाइकिलें भारत की सड़कों पर अपना जलवा बिखेर रही थीं। ऐसे में एक पतली मगर जबरदस्त स्पीड वाली बाइक की एंट्री ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। महज 7 सेकेंड में 100 की स्पीड और 98cc वाली टू-स्ट्रोक एयर कूल्ड के साथ इस बाइक ने अपनी रफ्तार से सबके होश उड़ा दिए। जी हां, हम बात कर रहे 1985 में आने वाली यामाहा आरएक्स 100 बाइक की।
अपनी सुपर स्पीड से युवा लड़को के दिलो पर करती थी राज
‘पॉकेट रॉकेट’ के नाम से फेमस यह स्पोर्टी बाइक अपने समय में हर युवा की पहली पसंद थी। हालांकि, उस समय इसे खरीदना मिडिल क्लास लोगों के बजट से थोड़ा बाहर था और यह सिर्फ हाई क्लास सोसाइटी में ही नजर आती थी। पर फिर भी यह बाइक अपनी सुपर स्पीड की वजह से धमाल मचा रही थी। पर कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से अपने सबसे पीक टाइम में इस बाइक की बिक्री को रोकना पड़ा। यादों के झरोखों से आज हम 80 की सुपर स्पीड बाइक Yamaha RX100 के बारे में बात करेंगे।
इसकी मजबूती और साउंड से बनी थी रेसरों की पहली पसंद
जब जापानी कंपनी यामाहा ने एक ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी Escorts के साथ मिलकर भारतीय बाजार में एक शानदार स्पीड वाली बाइक निकाली, तो इसकी स्पीड और पॉवर के साथ कोई और बाइक टिक नहीं सकी। 98cc के इंजन के साथ यह इसे चलाने वाले के लिए किसी कावासाकी निंजा बाइक से कम नहीं थी। मजबूती में इसका कोई जवाब नहीं था और इस वजह से यह भारतीय रेसरों की पहली पसंद भी बन गई। चाहे लोगों के सामने अपना स्टेटस दिखाना हो या सड़कों पर स्टंट करना हो, यामाहा आरएक्स 100 का नाम ही सबसे पहले आता था।
Also Read – सरिया-सीमेंट के भाव में अब तक का बड़ा बदलाव, देखे आपके शहर के दामों की रेट लिस्ट
पहले बैच की इतनी कीमत थी Yamaha RX 100
Yamaha RX100 किसी भी हिसाब से एक सस्ती बाइक तो नहीं थी। इसके पहले बैच की कीमत 19,764 रुपये रखी गई थी। अगर आज के कीमत के हिसाब से कहें तो करीब एक लाख रुपये के बराबर। इस वजह से यह हाई क्लास लोगों में खूब पसंद की गई। चाहे कॉलेज जाने वाले युवा हों या सड़कों पर गश्त लगाना, RX100 सबकी ड्रीम बाइक थी।
क्या थी इस फेवरेट बाइक के बंद होने के पीछे की वजह
ज्यादातर बाइक अपने फीचर्स की वजह से सुर्खियां बटोरती हैं, लेकिन RX100 ने अपनी स्पीड के अलावा एक और एरिया में नाम कमाया और वह थी-आपराधिक गतिविधियां। कहा जाता है कि एक समय ऐसा था, जब ज्यादातर किडनैपिंग और अपराध में इसी बाइक का इस्तेमाल किया जाने लगा। Yamaha RX100 कुछ सेकेंड में ही जबरदस्त स्पीड पकड़ लेती थी और एक साथ तीन लोगों के बैठने पर भी इसकी स्पीड में ज्यादा फर्क नहीं पड़ता था। नतीजतन, यह अपराधियों की पहली पसंद बन गई।
पुलिस की परेशानी
वहीं, पुलिस के लिए यह बाइक एक सिरदर्द बन गई, क्योंकि इस बाइक को पकड़ना मुश्किल पुलिस की कम स्पीड वाली गाड़ियों से मुमकिन नहीं था। कहा जाता है कि यह वजह भी इसके बंद होने का कारण बनी।
नए बदलाव के साथ होगी Yamaha RX 100 की जोरदार वापसी
जैसा कि हम सब जानते हैं कि कोई भी फेमस गाड़ी एक समय के बाद अपनी चमक खोने लगती है और इसकी जगह कोई दूसरी बाइक ले लेती है। पर Yamaha RX100 तब बंद हुई, जब इसकी बिक्री सबसे ज्यादा हो रही थी। असल में उस दौरान सरकार वायु प्रदूषण से बढ़ते मामलों की वजह से इमेन्स नॉर्म्स में सुधार कर रही थी। यामाहा RX100 एक स्ट्रोक बाइक थी, जिसे स्टार्ट करने पर तेज आवाज के साथ-साथ बहुत ज्यादा मात्रा में धुआं भी निकलता था। इस वजह से इस बाइक को बंद करना पड़ गया।
धांसू लुक में फिर बनेगी Yamaha RX 100 लीजेंड्री बाइक
भले ही इस बाइक का दौर आज खत्म हो गया है, लेकिन 80 से लेकर आज तक इस बाइक का क्रेज खत्म नहीं हुआ है। रेट्रो लुक, वजन में हल्की और रफ्तार में कोई मुकाबला नहीं, यामाहा RX100 बाइक को सच में एक लीजेंड्री बाइक बनाते हैं।