Homeलाइफस्टाइलआपके चेहरे का निखार छीन सकते हैं ये Dark Circles, इन आसान...

आपके चेहरे का निखार छीन सकते हैं ये Dark Circles, इन आसान घरेलू तरीकों से कर दें इनकी छुट्टी

Permanent Solution Of Dark Circle: चाहे स्किन कितनी ही खूबसूरत क्यों न हो लेकिन अगर आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स हैं तो पूरा लुक बिगड़ ही जाता है। मेकअप से इसे एक हद तक छिपाया जा सकता है लेकिन मेकअप पर निर्भरता इसका कोई पर्मानेंट उपाय नहीं है। क्या आंखों के चारों ओर काले घेरे एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या हैं? दरअसल ऐसा कुछ नहीं है, लेकिन कई लोगों को लगता है कि उनके काले घेरे उन्हें थका हुआ, बूढ़ा या अस्वस्थ दिखाते हैं। इससे चेहरे की खूबसूरती खराब हो जाती है। जिन लोगों की त्वचा का रंग गोरा होता है उन्हें डार्क सर्कल ज्यादा दिखाई देते हैं। वैसे तो इससे निजात पाने के कई तरीके हैं, लेकिन आमतौर पर स्वास्थ्य विशेषज्ञ ज्यादा प्राकृतिक उपाय सुझाते हैं, आइए उन पर नजर डालते हैं।

यह भी पढ़ें :-Edible Oil Price: महगाई की मार झेल रहे जनता को बड़ी राहत, तेल के भाव में आई गिरावट, जानिए ताजा रेट

डार्क सर्कल्स के लिए रामबाण उपाय

  1. सो जाओ
    हम आपको बता दे की थकान और नींद की कमी के कारण आपकी आंखों के नीचे काले घेरे हो सकते हैं। यह आपके चेहरे की त्वचा को पीला भी कर सकता है, जिससे आपके डार्क सर्कल्स गहरे दिखाई दे सकते हैं। सुनिश्चित करें कि आपको हर रात सात से आठ घंटे की नींद मिल रही है क्योंकि इसके बिना आप संपूर्ण स्वास्थ्य की उम्मीद नहीं कर सकते
  2. धूप से सुरक्षा
    थोड़ी धूप हमारी सेहत के लिए इसलिए भी जरूरी है क्योंकि इससे शरीर को विटामिन डी मिलता है, लेकिन अगर जरूरत से ज्यादा सीधी धूप चेहरे की त्वचा पर पड़ती है तो इससे टैनिंग के अलावा डार्क सर्कल भी हो सकते हैं।

आपके चेहरे का निखार छीन सकते हैं ये Dark Circles, इन आसान घरेलू तरीकों से कर दें इनकी छुट्टी

  1. खीरे
    हम आपको बता दे की काले घेरे के लिए प्राकृतिक उपचार के कमरे में कटे हुए मोटे और ठंडे खीरे बहुत काम आ सकते हैं। इसके लिए कटे हुए खीरे को 10 मिनट तक डार्क सर्कल्स पर रखें और फिर प्रभावित क्षेत्रों को साफ पानी से धो लें।
>

यह भी पढ़ें :-Summer Recipe: गर्मी के इस समय में घरवालों को बनाकर खिलाएं दही पराठा, नाश्ते में ऐसे बनाएं

  1. टी बैग
    टी बैग्स के जरिए भी डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले कैफीन वाले टी बैग्स को गर्म पानी में डालकर कुछ देर के लिए फ्रिज में रख दें और ठंडा कर लें। – अब फ्रिज से निकालकर दोनों टी बैग्स को अलग-अलग आंखों पर रखें. करीब 5 मिनट बाद टी बैग्स को हटा दें और फिर प्रभावित हिस्से को ठंडे पानी से धो लें।
>
RELATED ARTICLES

Most Popular

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group