बॉबी देओल की पत्नी देखने में अभिनेत्रियों से कम खूबसूरत नहीं हैं। इसके बावजूद भी वह हमेशा लाइमलाइट से दूर रहती हैं।बॉबी देओल बॉलीवुड की दुनिया का एक बहुत बड़ा नाम है और बॉबी देओल ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है. हम बॉबी देओल (Bobby Deol) के बारे में जानते हैं लेकिन इनकी वाइफ तान्या के बारे में कम ही जानते हैं. धर्मेंद्र की बहू तान्या एक अमीर बिजनेसमैन फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. इन्हें पहली बार देखते ही बॉबी अपने होश खो बैठे थे और सोच लिया था कि तान्या को ही अपना हमसफर बनाएंगे. आईए इस खूबसूरत स्टार वाइफ के बारे में बताते हैं, जो किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम हसीन नहीं हैं.
यह भी पढ़ें :- तारक मेहता के जेठालाल की धर्मपत्नी हैं, Babita Ji से भी बेहद खूबसूरत, खूबसूरती देख आँखे खुली की खुली रह जायेगी
वह भले फिल्मों से दूर रहती हो लेकिन बिजनेस में वह अव्वल है।बेहद कम लोग यह बात जानते है लेकिन यह बात सच है कि बॉबी देओल की पत्नी तान्या देओल एक अच्छी बिजनेसमैन है। वहीं कई बार बॉबी देओल अपनी पत्नी के साथ नजर आते हैं। हम आपको बता दे की गोरी-चिट्टी, स्लिम ट्रिम, बला की खूबसूरत तान्या को मुंबई एक होटल में पहली बार बॉबी देओल ने देखा था. तान्या को देखते ही बॉबी के दिल में सितार बजने लगे. बॉबी भी हैंडसम एक्टर थे लेकिन तान्या की हां सुनना आसान नहीं रहा था. तान्या आहूजा को तान्या देओल बनाना बॉबी के लिए आसान नहीं था. तान्या ने डिजाइनर्स अबू जानी और संदीप खोसला से अपनी दिलचस्प लव स्टोरी के बारे में बताया था.

आश्रम के बाबा निराला की पत्नी की खूबसूरती के सामने कहीं नहीं टिकती हैं Malaika Arora और Aishwarya Rai, देखें तस्वीरें
बॉबी देओल और तान्या ने लव मैरिज किया था। बॉबी देओल दोस्तों के साथ रेस्तरां गए थे। उसी दौरान उन्होंने पहली बार तान्या देओल को देखा था।बॉबी ने वहीं तान्या को देखा और उन्हें पहली नजर में प्यार हो गया। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे से बातचीत शुरू किया था। वहीं साल 1996 में बॉबी और तान्या ने शादी कर ली। तान्या ने बताया था कि ‘मैं चंकी पांडे के घर दिपावली में कार्ड्स खेलने गई थी, वहां बॉबी आए और मेरे पास बैठ गए, हमने उसी टेबल पर कार्ड्स खेला. बॉबी मुझसे हारते रहे लेकिन पैसे नहीं दिए और कहते रहे कि मुझे डिनर पर ले जाएंगे, मैं ये सोच रही थी कि इस लड़के को क्या हो गया है ?

हम आपको बता दे कि तान्या ने आगे बताया था ‘फिर बॉबी ने आधी रात को उन्हें कॉल किया. तान्या उस समय सो चुकी थी इसलिए उन्होंने कॉल नहीं उठाया. तान्या जब सुबह उठी तो अपने सारे फ्रेंड्स को कॉल किया लेकिन उन्हें नंबर से पता नहीं चला कि किसने कॉल किया था.
यह भी पढ़ें :-अब दयाबेन का किरदार निभाएगी ये एक्ट्रेस ,Babita Ji से भी है ज्यादा खूबसूरत देखकर आपके भी होश उड़ जायेंगे

तान्या भले फिल्मों से दूर है लेकिन वह बिजनेस घराने से आती है। तान्या के पिता देवेंद्र आहूजा 20th सेंचुरी फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के एमजी थे। इसके अलावा वह सेंचुरियन बैंक के प्रमोटर भी थे। वहीं मोहब्बत में डूबे बॉबी देओल को लगा कि तान्या एक घमंडी लड़की हैं, इसीलिए मेरे कॉल को इग्नोर किया. फिर भी बॉबी से रहा नहीं गया तो दिन में कॉल किया और वो दोनों करीब 7 घंटे बात करते रहें.
हम आपको बता दे की ‘बॉलीवुड लाइफ’ को दिए एक इंटरव्यू में बॉबी देओल ने बताया था कि मेरी वाइफ मेरी ताकत है, वो मेरे उतार-चढ़ाव में हमेशा पिलर की तरह मजबूती से खड़ी रहीं, मैं लकी हूं जो मेरी शादी उनसे हुई है’.