Homeकाम की बातअब आधी कीमत में बनेगा सपनो महल, घुटने के बल गिरे सरिया...

अब आधी कीमत में बनेगा सपनो महल, घुटने के बल गिरे सरिया सीमेंट के दाम, जाने आज के ताजा रेट

अब आधी कीमत में बनेगा सपनो महल, घुटने के बल गिरे सरिया सीमेंट के दाम, जाने आज के ताजा रेट वर्ष 2023 में यदि आप भी नया घर बनाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक बेहतरीन न्यूज़ निकल कर आई है जिसमें सरिया और सीमेंट का भाव काफी कम हो चुका है। नए सीमेंट और सरिया के दाम कितने काम है कि आप आसानी से कौड़ियों के भाव में अपने सपनों का घर बनाते हुए नए वर्ष 2023 में अपना पैसा बचा सकते हैं। जहां पिछले कुछ समय में सरिया और सीमेंट के दामों में भारी उछाल देखने को मिल रही थी जिसकी वजह से ₹50000 की लागत वाला घर करीबन ₹100000 की कीमत के साथ बन रहा था। ऐसे में फरवरी माह निश्चित ही घर बनाने के लिए ज्यादा महंगा सिद्ध नहीं होगा।

यह भी पढ़े- स्पोर्टी लुक में Bajaj की माइलेज किंग, Platina 125 ABS सिस्टम के साथ Auto Sector में मचायेगी गर्दा, देखे स्मार्ट फीचर्स और कीमत

अब कौड़ियों के दाम में बनेगा सपनो का घर

image 447

अब कौड़ियों के दाम में बनेगा सपनो का घर अब ऐसे में सपनों का घर बनाना काफी सस्ता हो गया है क्योंकि सीमेंट और सरिया के भाव लगभग ₹2000 प्रति घर पर कम हो चुके हैं जहां यदि वास्तविक दाम की बात करें तो अब सरिया के दाम गिरते हुए अब सरिया के वास्तविक दाम 65000 प्रति टन पर पहुंच चुके हैं वहीं सीमेंट अब ₹400 प्रति बोरी से भी नीचे आ गई हैं। जहां पिछले कुछ समय में सरिया और सीमेंट के दामों में लगातार वृद्धि हो रही थी वहीं वर्ष 2022 के दिसंबर महीने की बात करें तो सीमेंट के दाम ₹450 से भी ऊपर थे।

रोजाना भाव में बदलाव के साथ ग्राहकों का फायदा

image 448

यह भी पढ़े- कौड़ियो के दाम में मिल रही है Honda की शक्तिशाली स्कूटर, स्मार्ट फीचर्स देख शोरूम पर मची लूट

>

अब ऐसे में सरिया और सीमेंट के भाव जब रोजाना भारी बदलाव के साथ दिख रहे हैं जिसकी वजह से घर बनाने वाले नए ग्राहकों को काफी फायदा होने वाला है। नए दाम के चलते अब आप ₹100000 का घर मात्र ₹75000 में निर्मित कर लेंगे हालांकि यह आंकड़े आधिकारिक तौर पर जारी नहीं हुए हैं लेकिन औसत के अनुसार प्रति 1 लाख के खर्चे पर ₹25000 की छूट मिल चुकी है।

>
RELATED ARTICLES

Most Popular