Homeकाम की बातकिसानो के लिए खुशखबरी, अब DAP खाद पर इस विभाग से मिलेगी...

किसानो के लिए खुशखबरी, अब DAP खाद पर इस विभाग से मिलेगी 50 प्रतिशत सब्सिडी, इस तरह से उठाये फायदा

Fertilizer Subbsidi: किसानो के लिए खुशखबरी, अब DAP खाद पर इस विभाग से मिलेगी 50 प्रतिशत सब्सिडी, इस तरह से उठाये फायदा, देश में केंद्र व राज्य सरकार कृषि व बागवानी के माध्यम से किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए समय समय योजनाए ले कर आती रहती है। तो इटरह बागवानी विभाग लगातार जिले में बागवानी की फसलों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। जिसके चलते आए दिन किसानों के लिए बागवानी विभाग फसलों पर सब्सिडी देकर किसानों को प्रोत्साहित भी कर रही है। अब विभाग ने बागवानी की फसलों के लिए घुलनशील खाद पर 50 प्रतिशत अनुदान देने का सीधा निर्णय लिया है। बागवानी विभाग बागवानी की सभी फसलों के लिए एक किसान को दस हजार रुपये के घुलनशील खाद पर 50 %तक सब्सिडी देगा।

ये भी पढ़िए – इस एक्ट्रेस ने अपने से 10 साल छोटे बॉयफ्रेंड से कर ली थी शादी, अब किया खुलासा

उद्यान विकास अधिकारी कार्यालय में जमा करवाना होगा बिल

इस योजना के तहत एक किसान पांच एकड़ में अधिकतम मात्रा में घुलनशील खाद खरीद सकता है। और एक एकड़ के लिए दो हजार रुपये तक घुलनशील उर्वरक खरीदने पर एक हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। और इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान को इफको और कृभको कंपनी से ही घुलनशील उर्वरक खरीदना होगा। और किसान जो भी खाद यहां से दस हजार रुपये तक खरीदेगा, उसका बिल संबंधित प्रखंड उद्यान विकास अधिकारी कार्यालय में जमा करना होगा.

>

इससे इजाफा कर सकते है किसान

उद्यान विकास अधिकारी के कार्यालय में बिल जमा करने के बाद 50 प्रतिशत राशि किसान को अनुदान के रूप में दी जायेगी। अब किसानों को कृभको और इफको से घुलनशील खाद खरीदकर विभाग को बिल जमा करना होगा। और इस योजना के तहत बागवानी विभाग द्वारा जींद जिले में 500 एकड़ तक घुलनशील खाद पर अनुदान देने का लक्ष्य रखा गया है. विभाग का कहना है कि बागवानी खेती से भी किसान अपनी आय बढ़ा सकता है। जिससे किसान आर्थिक रूप से भी मजबूत होंगे।

इस तरह उठाये लाभ

अब बागवानी विभाग घुलनशील उर्वरकों की खरीद पर बागवानी किसानों को सीधे 50 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ दे रहा है। वहीं एक किसान को दस हजार रुपये तक की खाद खरीदने का लाभ दिया जा रहा है. कोई भी बागवानी किसान जो घुलनशील खाद पर इस योजना के तहत 50 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ लेना चाहता है। उस प्रखंड को बिल की एक प्रति उद्यान विकास कार्यालय में जमा करनी होगी.

>
RELATED ARTICLES

Most Popular