News Desk india: अब राधाकिशन दमानी संभालेंगे राकेश झुनझुनवाला का ट्रस्ट, राधाकिशन दमानी खुद टॉप 100 अमीरो में आते है
दक्षिण मुंबई के मलाबार हिल्स इलाके में 1,001 करोड़ रुपये का घर खरीदने वाले राधाकिशन दमानी, राकेश झुंझुनवाला ट्रस्ट की भी जिम्मेदारी संभालेंगे. राधाकिशन दमानी भारत के बड़े निवेशक और व्यवसायी हैं, जो राकेश झुंझुनवाला की लिस्टेड लगभग 3 दर्जन कंपनियों के ट्रस्टी होंगे. राधकिशन दमानी की संपत्ति 21.3 बिलियन डॉलर है. राधकिशन दमानी को राकेश झुंझुनवाला अपना गुरु और दोस्त मानते थे, यही वजह है कि झुंझुनवाला परिवार ने उन्हें main trustee के रूप में चुना है.
>