Homeऑटोमोबाइलअभी भी इन बड़ी गाड़ियों ने मार्केट में बना रखी है पकड़,...

अभी भी इन बड़ी गाड़ियों ने मार्केट में बना रखी है पकड़, तस्वीरें देख हो जाएगी बचपन की यादे ताजा

Most Demanding 7 Seater Variant in India: अभी भी इन बड़ी गाड़ियों ने मार्केट में बना रखी है पकड़, तस्वीरें देख हो जाएगी बचपन की यादे ताजा, हम आपको उन गाड़ियों की जानकारी देने जा रहे हैं, जो काफी लंबे समय से लोगों की पसंद बनी हुई हैं. हो सकता है इनमें कोई आपके पास भी हो या आपने उसमें खूब सवारी की हो. जिसे देखकर आपकी यादें ताजा हो जाएंगी.

Also Read – iPhone का घमंड तोड़ने आया OnePlus का धांसू कैमरा, फोटू क्वालिटी देख DSLR भी देगा सलामी, देखे कीमत फीचर्स

23 साल में महिंद्रा Bolero की डिमांड बरकरार

महिंद्रा ने अपनी बोलेरो कार को 2000 में लॉन्च किया था. 23 साल से इस कार की डिमांड लगातार बरकरार है. इस समय कंपनी महिंद्रा बोलेरो के अपडेट वर्जन के साथ बोलेरो नियो की भी बिक्री करती है.

19668 04

महिंद्रा Scorpio बिक्री में अभी भी नंबर वन

महिंद्रा की स्कार्पियो कार 2002 में लॉन्च की गयी थी. 21 साल भी इस कार की डिमांड में कोई कमी नहीं है. वर्तमान में कंपनी इसके अपडेटेड वर्जन महिंद्रा स्कार्पियो-एन की बिक्री करती है, साथ ही कुछ समय पहले स्कार्पियो क्लासिक को भी फिर से लॉन्च किया गया है.

new mahindra scorpio

टाटा Safari की पहचान सुपर क्लास गाड़ियों से

टाटा की शानदार लग्जरी एसयूवी कार टाटा सफारी को कंपनी ने 1998 में लॉन्च किया था. वर्तमान में ये कार ADAS फीचर्स के साथ वर्ल्ड क्लास गाड़ियों को टक्कर दे रही है.

Tata Safari Dicor Discontinued Front

टोयोटा Innova नेता नगरी की पसंद

टोयोटा ने अपनी एमपीवी कार टोयोटा इनोवा को 2005 में लॉन्च किया था. 18 साल से इसका जादू बरकार बना हुआ है. कंपनी वर्तमान में इसके हाईक्रॉस वेरिएंट की बिक्री करती है.

20111217093440 3

टोयोटा Fortuner लिजेंड्री लोगो की पहली पसंद

टोयोटा ने अपनी फॉर्च्यूनर को 2009 में लॉन्च किया था. ये कार मार्केट में जल्दी ही अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गयी. 3 जेनरेशन के बाद भी इस कार की डिमांड में कोई कमी नहीं आयी है.

new toyota fortuner front 3 quarter view
RELATED ARTICLES

Most Popular