Thursday, December 7, 2023
HomeऑटोमोबाइलAcer लॉन्च करेंगी पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर MUVI 125 4G, एक चार्ज में...

Acer लॉन्च करेंगी पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर MUVI 125 4G, एक चार्ज में चलेगी 80 किलोमीटर, कीमत भी होगी बस इतनी सी

Acer लॉन्च करेंगी पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर MUVI 125 4G, एक चार्ज में चलेगी 80 किलोमीटर, कीमत भी होगी बस इतनी सी , लैपटॉप बनाने वाली टेक कंपनी एसर(Acer) ने भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर MUVI 125 4G लॉन्च कर दिया है | स्कूटर की मैन्युफैक्चरिंग और डिजाइनिंग भारत में ईवी स्टार्टअप ब्रांड eBikeGo द्वारा की जाएगी जो एसर ईवी की ही एक लाइसेंस कंपनी है | इलेक्ट्रिक स्कूटर को सरकार से सब्सिडी भी मिलेगी, जिससे यह ग्राहकों को किफायती दाम पर मिलेगी। तो आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के सभी फीचर्स के बारे में।

यह भी पढ़े :- कॉमेडी सर्कस की टूटे दांत वाली क्यूट गंगू बाई दिखती है बेहद हसीन, खूबसूरती और फिटनेस में ऐश्वर्या राय को छोड देती पीछे

maxresdefault 82

MUVI 125 4G इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन और फीचर्स

इसमें एक स्वैपेबल बैटरी पावरट्रेन, एक लाइट चेसिस, इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट में राउंड शेप का LED हेडलैंप, कस्टमाइजेबल डिजाइन फीचर्स और कनेक्टेड तकनीक शामिल हैं। स्कूटर में ब्लूटूथ एनेबल्ड 4 इंच LCD स्क्रीन दी है | ब्रेकिंग के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर में दोनों ही अलॉय व्हील में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसमें 16-इंच के 7 स्पोक अलॉय व्हील , स्कूटर के रियर में शॉक अब्जॉर्बर सिस्टम है, जो हाइड्रोलिक फॉर्क के साथ देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़े :- Splendor को तड़ीपार कर देंगी Bajaj की धांसू बाइक, चार्मिंग लुक के साथ फीचर्स भी मिलेंगे एक दम झक्कास, देखे कीमत

MUVI 125 4G इलेक्ट्रिक स्कूटर की परफॉर्मेंस

Acer MUVI 125 4G इलेक्ट्रिक स्कूटर में 48V 35.2Ah का बैटरी पैक दिया गया है, जो एक चार्ज पर 80 किलोमीटर की रेंज तक चल सकेगी। स्पीड की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 75 किमी प्रति घंटा होगी |

image 632

MUVI 125 4G इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत

कीमत की बात करे तो Acer MUVI 125 4G की एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपये होगी जो की इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज में काफी कम होगी। इसकी प्री-बुकिंग कंपनी द्वारा जल्द ही शुरू की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular