Homeबिज़नेसAdani Enterprises ने वापिस लिया एफपीओ, निवेशकों को लौटाया जायेगा पैसा

Adani Enterprises ने वापिस लिया एफपीओ, निवेशकों को लौटाया जायेगा पैसा

Adani Enterprises ने वापिस लिया एफपीओ, निवेशकों को लौटाया जायेगा पैसा, अदानी ग्रुप ने अदानी एंटरप्राइजेज के एफपीओ को लेकर बड़ा फैसला किया है. अदानी ग्रुप (Adani Group) ने अपना FPO वापस लेने का फैसला किया है. बता दें कि कंपनी ने हाल ही में अदानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) का FPO जारी किया था और 31 जनवरी तक यहां निवेशकों को पैसा लगाने का मौका था. लेकिन बजट वाले दिन कंपनी ने अपने FPO को वापस लेने का फैसला किया है. हालांकि निवेशकों के पैसे को वापस करने का भी वादा किया है. 

ये भी पढ़िए: Income Tax New Tax slab: अब टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी राहत 7 लाख तक नहीं देना होगा कोई टैक्स, जाने नये टैक्स स्लैब

अडाणी एंटरप्राइजेज ने बुधवार को अपने 20 हजार करोड़ रुपये के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) को वापस लेने और निवेशकों का पैसा लौटाने की घोषणा की। हालांकि, कंपनी के एफपीओ को मंगलवार को पूर्ण अभिदान मिल गया था। समझा जाता है कि अडाणी एंटरप्राइजेज ने यह कदम अमेरिका की शॉर्टसेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद उठाया है। बीएससी के आंकड़ों के अनुसार, अडाणी एंटरप्राइजेज के एफपीओ के तहत 4.55 करोड़ शेयरों की पेशकश की गई थी, जबकि इसपर 4.62 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन मिले थे। गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित 96.16 लाख शेयरों पर करीब तीन गुना बोलियां मिली थीं।

वहीं पात्र संस्थागत खरीदारों के खंड के 1.28 करोड़ शेयरों पर पूर्ण अभिदान मिला था। हालांकि, एफपीओ को लेकर खुदरा निवेशकों और कंपनी के कर्मचारियों की प्रतिक्रिया ठंडी रही थी। अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के अध्यक्ष गौतम अडाणी ने कहा, “पिछले हफ्ते कंपनी के शेयर में काफी उतार चढ़ाव के बावजूद एफपीओ मंगलवार को सफलतापूर्वक बंद हुआ। कंपनी और उसके कारोबार के प्रति आपका भरोसा हमारा विश्वास बढ़ाने वाला है जिसके लिए हम आपके आभारी हैं।” अडाणी ने कहा कि आज कंपनी के शेयर में अप्रत्याशित उतार-चढ़ाव रहा। उन्होंने कहा, “ असाधारण परिस्थितियों के मद्देनजर, कंपनी के निदेशक मंडल ने फैसला किया है कि एफपीओ पर आगे बढ़ना नैतिक रूप से ठीक नहीं होगा।

>

ये भी पढ़िए: Budget 2023: गरीबो के लिए इस नए बजट में मिला तोफा, गरीब परिवार के लिए मुफ्त अनाज बटाने के लिए 2 लाख करोड़ रु…

image 7

निवेशकों का हित हमारे लिए सर्वोपरि है और उन्हें किसी तरह के संभावित नुकसान से बचाने के लिए निदेशक मंडल ने एफपीओ को वापस लेने का फैसला किया है।” ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ की पिछले हफ्ते आई रिपोर्ट के बाद अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में लगातार गिरावट आ रही है। गिरावट का यह सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। पिछले पांच कारोबारी सत्रों में समूहों की कंपनियों का सामूहिक बाजार पूंजीकरण सात लाख करोड़ रुपये घट गया है।

>
RELATED ARTICLES

Most Popular