Homeशेयर मार्केटAdani Wilmar: चीते की रफ़्तार से भागा अडाणी ग्रुप की इस कंपनी...

Adani Wilmar: चीते की रफ़्तार से भागा अडाणी ग्रुप की इस कंपनी का शेयर, निवेशकों की हुई चाँदी ही चाँदी

Adani Wilmar Profit: Adani Wilmar: चीते की रफ़्तार से भागा अडाणी ग्रुप की इस कंपनी का शेयर, निवेशकों की हुई चाँदी ही चाँदी अडानी व‍िल्‍मर में न‍िवेश करने वालो के लिए खुशखबरी अडानी समूह की खाद्य तेल और अन्य खाद्य कारोबार से जुड़ी कंपनी अडानी विल्मर ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष यानी 2022-23 में उसकी बिक्री में 14 फीसदी की तेजी आई है. इस दौरान ब‍िक्री बढ़ने से कंपनी का राजस्‍व 55,000 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है. आपको बता दे की अडानी विल्मर की एक साल पहले कुल आय 54,327.16 करोड़ रुपये रही थी.

कंपनी की14 प्रतिशत बढ़ी बिक्री

download 2023 04 07T145812.717

कंपनी ने पुराने वित्त वर्ष की समाप्ति पर अपनी सालाना बिक्री के आधार एक एवरेज निकाला जिसके इस वित्तीय वर्ष 2022-23 में बिक्री14 प्रतिशत बढ़ गयी है. बिक्री में वृद्धि ने इसके राजस्व को इस वर्ष 55,000 करोड़ रुपये के पार पहुंचाने में मदद की’ इसके साथ ही इस वित्तीय वर्ष 2022-23 का अंत खाद्य और रोजमर्रा के उपयोग वाली वस्तुओं के सेग्‍मेंट में करीब 3,800 करोड़ रुपये के राजस्व के साथ इसके शेयरों में उछाल आया है।

यह भी पढ़े: CM शिवराज का बड़ा ऐलान, प्रदेश में पशुओं के लिए निःशुल्क चलायी जायेंगे एम्बुलेंस, जारी किया ट्रोल फ्री नंबर

Adani Wilmar: चीते की रफ़्तार से भागा अडाणी ग्रुप की इस कंपनी का शेयर, निवेशकों की हुई चाँदी ही चाँदी

राजस्व में मामले में 55% की बढ़त

images 2023 04 07T145843.999

कपनी के बताया की इस तरह मात्रा के मामले में हमने सालाना आधार पर लगभग 40 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जबकि राजस्व के मामले में 55 प्रतिशत बढ़त हासिल की.गुरुवार सुबह यह शेयर 399.75 रुपये के स्‍तर पर खुला.जिससे इसके निवेशकों को होगा अच्छा मुनाफा।

यह भी पढ़े: Business Idea: गर्मी के दिनों में बम्पर कमाई देगा ये बिजनेस, आज ही करे शुरू

वित्तीय वर्ष में शेयर का लेवल

अडानी विल्मर कंपनी ने बताया की कारोबारी सत्र के अंत में यह शेयर 410 रुपये के स्‍तर पर बंद हुआ. शेयर का 52 हफ्ते का लो लेवल 327 रुपये और हाई लेवल 878.35 रुपये है. इस बार अडानी विल्मर के शेयरों में काफी उछाल आया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular