Best Milking Buffelo: अधिक दूध उत्पादन के लिए फेमस है भैंस की ये नस्लें, प्रतिदिन देती है 20 लीटर तक दूध, जानिए डिटेल. आज के समय में बहुत से लोग खेती से साथ-साथ पशुपालन कर भी अच्छी कमाई कर रहे है, लोग गाय और भैस की अच्छी नस्लों का पालन कर डेयरी फार्म खोल रहे है। अगर आप भी इस तरह के व्यवसाय को शुरू करना चाहते है, तो आज हम आपके लिए भैस की सबसे अधिक दूध देने वाली उन्नत नसलो के बारे में बता रहे है,जिनका पालन कर आप हर दिन बम्पर दूध का उत्पादन कर सकते है। आइए जानते है भैस की उन्नत नस्लों के बारे में डिटेल
सबसे अधिक दूध देने के लिए मशहूर है मुर्रा नस्ल की भैंस

आप भी अगर दूध उत्पादन के लिए भैस का पालन करना चाहते है तो आपके लिए मुर्राह नस्ल की भैस का पालन सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है, क्योकि इस नस्ल की भैस सबसे अधिक दूध देने के लिए फेमस है, यह भैस दिन का लगभग 15 से 20 लीटर दूध देने में सक्षम होती है, इस भैस के दूध में अधिक मात्रा में वसा पाया जाता है, अगर आप इस भैस के खान-पान का विशेष ख्याल रखते है तो इसकी दूध उत्पादन क्षमता को बढ़ाया जा सकता है। वही इसकी खासियत के बारे में बात करे तो इसका मुँह लम्बा और इसके सींग जलेबी के आकर के होते है। इसका रंग गहरा काला होता है।
यह भी पढ़े: Creta की बैंड बजा रही Maruti की नई धांसू SUV, 30 के अच्छे माइलेज के साथ अपडेटेड फीचर्स, देखे कीमत
नीली रावी भैस के पालन से होगा जबरदस्त मुनाफा

अगर आप भी डेयरी फार्मिंग कर मोटा मुनाफा कमाना चाह रहे है तो आपको पंजाब की शान नीली रावी भैस का पालन करना सबसे अधिक फायदेमंद साबित हो सकता है. इसकी दूध उत्पादन क्षमता के बारे में बात करे तो यह भैस एक दिन में लगभग 18 लीटर दूध देते है। अगर आप इसका पालन और इसकी खुराग पर विशेष ध्यान देते है,तो आप इसकी दूध उत्पादन क्षमता को बढ़ा भी सकते है। साथ ही इसके दूध में अधिक मात्रा में वसा भी पाया जाता है। वही इसकी खूबियों के बारे में बात करे यह गहरे काले रंग की होती है, जो माथे पर सफेद रंग का धब्बा होता है। जो इसकी पहचान है।
यह भी पढ़े: आवारा जानवरों से फसल को बचाने बूढ़े चाचा ने लगाया चौचक जुगाड़, नायब तरीका देख हो जाओगे हैरान
जफराबादी नस्ल की भैंस की खुबिया

आपको जानकारी के लिए बता दे की अगर आप भी हर दिन के तगड़े पैसे कमाने चाहते है तो आपके लिए जफराबादी नस्ल की भैंस पाल सकते है, यह भैस अधिक दूध देने के लिए मशहूर है, यह भैस एक दिन में लगभग 15 से 20 लीटर तक दूध देने में शक्षम होती है। अगर आप इसके उचित खान-पान का प्रबंध करते है, तो आप इससे अधिक दूध का उत्पादन ले सकते है। वही इसकी खासियत की बात करे तो इसकी लंबी गर्दन के साथ सिर बड़ा और भारी होता साथ ही इसके सींग आकर में मोठे और निचे की तरफ झुके हुए होते है।यह मध्यम कद की होती है. आप इसका पालन कर मोटी कमाई कर सकते है।