Flowers in Chania

बच्चो में तेजी से फ़ैल रहे ‘आई फ़्लू’ से बचाने के लिए मात्र इन बातो का रखे ध्यान, नहीं होगी कोई वायरल बिमारी

By
On:

बच्चो में तेजी से फ़ैल रहे ‘आई फ़्लू’ से बचाने के लिए मात्र इन बातो रखे ध्यान, नहीं होगी कोई वायरल बिमारी। इस समय पर आँखों में होने वाली ये बिमारी देश भर में फ़ैल चुकी है। गांव से लेकर शहर तक सब इसकी चपेट में आ गए है। लेकिन बच्चो में ये बिमारी ज्यादा देखने को मिल रही है। आइये जानते है इससे कैसे आप बच सकते है।

आई फ्लू से बच्चो को खतरा

आजकल चारो तरफ आई फ़्लू का कोहराम मचा हुआ है। बड़े-बड़े महानगरों से लेकर गावों तक इसके मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। लेकिन यह बिमारी बच्चों को ज्यादा संक्रमित कर रही है। इस लिए आपको उनका बचाव करने की ज्यादा आवश्यकता है। क्योंकि बरसात का मौसम चल और इस मौसम में बीमारिया आसानी से फैलती है, और यह बिमारी बारिश और बाढ़ के कारण तेजी से बढ़ रही है।

बच्चो में तेजी से फ़ैल रहे ‘आई फ़्लू’ से बचाने के लिए मात्र इन बातो का रखे ध्यान, नहीं होगी कोई वायरल बिमारी

यह भी पढ़े किसानों के लिए बंपर ऑफर, सोलर पंप में 90% सब्सिडी देगी सरकार, यहाँ आवेदन करके बिजली पानी की दिक्क्त से पाएं मुक्ति

आई फ़्लू से बच्चो को ऐसे बचाए

  • साफ़-सफाई का रखे ध्यान- इस बिमारी से बचने के लिए बच्चों के हाथ साफ रखना है।
  • संक्रमित लोगो से दूर रहे- अगर किसी को इस बिमारी ने घेर लिया है तो उससे दूर रहे उसके चीजों को न छुए।
  • अपने आँख को बार-बार न छुए- आपको यह ध्यान रखना है कि बच्चे अपने आँखों को बार-बार न छुए।
  • छीकते-खासते समय मुह में कपडा/रुमाल रखे।
  • अगर आई फ्लू के लक्षण दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
बच्चो में तेजी से फ़ैल रहे ‘आई फ़्लू’ से बचाने के लिए मात्र इन बातो का रखे ध्यान, नहीं होगी कोई वायरल बिमारी

आई फ़्लू के लक्षण

  • आँखों का लाल होना।
  • आँखों में खुजली होना।
  • आंखों में चिपचिपापन।
  • पलकों में सूजन।
  • आंखों से पीले/हरे रंग का स्राव होना।

यह भी पढ़े मोबाइल से भी सस्ता लैपटॉप, JioBook 4G हुआ लॉन्च धांसू फीचर्स के साथ, जानिए क्या है कीमत