News Desk India: अगर आप भी 10 साल में करोड़पति बनना चाहते है तो आज ही शुरू करे यह काम, हर किसी व्यक्ति का सपना होता है कि वो करोड़पति बने। मगर उनमें से कुछ ही लोगो का ये सपना पूरा हो पाता है हालांकि अगर आप प्लान बना कर निवेश और बचत करोगे तो आप अपने करोड़पति बनने के सपने को बेहद आसानी से पूरा कर सकते हो। आज हम एक्सपर्ट की ऐसी ही प्रोसेस बताएंगे। जिसे मान कर आप अपनी पहली पेमेंट से ही बचत करना शुरू करते है तो आने वाली 10 वर्षों में आपकी भी गिनती करोड़पति में होगी।
खर्चे पर करे कण्ट्रोल
बिजनेस टुडे के एक पाठक के एक सवाल के जवाब में, एप्सिलॉन मनी के सीईओ अभिषेक देव ने बताया कि वह करोड़पति कैसे बने। अभिषेक देव का कहना है कि निवेश को अनुशासन का हिस्सा बनाने के लिए पहले भुगतान से बेहतर कोई समय नहीं है। आने वाले समय में करोड़पति बनने के लिए अभी से पेमेंट के पैसे का एक हिस्सा बचाएं। ध्यान से खर्च करें। जरूरी चीजों पर ही खर्च करें। इक्विटी और बैलेंस फंड में बचत के पैसे का SIP शुरू करें।
SIP के पैसे को कैसे बढ़ाये
देव का कहना है कि एसआईपी के लिए सही फंड चुनने के लिए आप निवेश सलाहकार या म्यूचुअल फंड वितरक की मदद ले सकते हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि हर साल हमें यह देखना चाहिए कि अब आप एसआईपी के पैसे को कैसे बढ़ा सकते हैं। ऐसा करने से आपको इस बात की जानकारी हो जाएगी। आज आप अपने लक्ष्य के अनुसार सही दिशा में चल रहे हैं या नहीं।
देखे किस तरह बनेगे करोड़पति
अभिषेक का कहना है कि अगर हर महीने 45 हजार रुपये का निवेश किया जाए तो 10 साल में आपको कुल 54 लाख रुपये मिलेंगे। इसमें अगर आपको 12 फीसदी का रिटर्न मिलता है तो आपका निवेश बढ़कर 1.04 करोड़ करोड़ रुपये हो जाएगा। उन्होंने बताया कि संपत्ति तैयार करने के लिए अनुशासन और सही चयन बहुत जरूरी है। आपको करोड़पति बनाने के लिए अनुशासन के साथ निवेश करना बेहद जरूरी है।