Wednesday, December 6, 2023
Homeहेल्थअगर आप भी एल्युमिनियम फॉयल में खाना पैक करते है तो हो...

अगर आप भी एल्युमिनियम फॉयल में खाना पैक करते है तो हो जाइये सावधान, नहीं तो करना पड़ सकता है गंभीर बिमारियों का सामना

अगर आप भी एल्युमिनियम फॉयल में खाना पैक करते है तो हो जाइये सावधान, नहीं तो करना पड़ सकता है गंभीर बिमारियों का सामना, आजकल रोटी या पराठों को ज्यादा समय तक गर्म रखने के लिए एल्युमिनियम फॉयल का ज्यादातर उपयोग किया जाता है अगर आप भी एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल करते है तो हो जाइए सावधान। ऑफिस या स्कूल जाते समय बच्चो को टिफ़िन देते समय रोटियों को लम्बे समय तक गरम रखने के लिए एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल करना आजकल हर घर में आम बात हो गयी पर आपको इसके गंभीर परिणाम झेलने पढ़ सकते है | यह आपकी सेहत के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। तो आइये जानते हैं एल्युमिनियम फॉयल में खाना रखने के नुकसान।

यह भी पढ़े :- Innova की डिमांड कम कर देंगा Maruti Eeco का खतरनाक लुक, लक्ज़री फीचर्स के साथ देंगी 26 का माइलेज, देखे कीमत

image 616

ज्यादा गर्म खाना पैक न करें

अगर आप एकदम गरम खाना एल्युमिनियम फॉयल में इसके ताप से एल्मुनियम पिघलने लगता है क्योकि उसमें मौजूद केमिकल खाने में मिल जाता है | रोज़ ऐसा खाना खाने से आपको को भूलने की बीमारी (अल्जाइमर) होने का खतरा हो सकता है |

अम्लीय पादार्थों को भी न रखे

एल्युमिनियम फॉयल में अम्लीय पादार्थों को पैक नहीं करना चाहिए जैसे टमाटर से बनी चटनी, सिट्रिक फल आदि , ये चीजें पैक करने से जल्दी खराब हो जाती हैं और इनका केमिकल बैलेंस भी बिगड़ सकता है।

image 617

यह भी पढ़े :- Creta की हेकड़ी निकाल देंगी Toyota की लक्ज़री SUV, 26KM माइलेज के साथ इंजन भी होगा सॉलिड, देखे फीचर्स और कीमत

बासी खाना भी न रखें

रात के बचे हुए खाने एल्युमिनियम फॉयल में पैक करने से बचे , ऐसा करने से इसका केमिकल खाने के साथ मिलकर इसे खराब कर सकता है इसके बाद यदि आप इस खाने को खाते हैं तो आपका इम्युनिटी लेवल काम सकता है जिससे आप जल्दी बीमार पड़ेंगे |

RELATED ARTICLES

Most Popular