अगर दिखना चाहते है खूबसूरत तो इन उपायों को करे ट्राय, चांदी सा चमक उठेंगा आपका चेहरा, जानिए उपाय गर्मी के मौसम में अगर आप रहना चाहती हैं खिली- खिली तो हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे टिप्स , जिनसे आपकी त्वचा अवश्य निखर जाएगी.गर्मियों में स्किन ग्लोइंग, बेदाग और खूबसूरत नजर आए इसके लिए जरुरी है कि त्वचा की देखभाल अलग तरह से करें ताकि त्वचा को धूप से बचाया जा सके और त्वचा चिपचिपी और ऑयली नजर न आए. इस मौसम में अगर आप कुछ जरुरी बातों का ध्यान रखेंगी तो आप अपने चेहरे को पूरी तरह से खिली खिली बनी रहेगी. वो कैसे ? आइये जानें
यह भी पढ़े :- अगर आप भी चाहते है काले घने और लम्बे बाल, एक बार जरूर ट्राय करे यह घरेलु उपाय, मिलेंगे मजबूत और चमकदार बाल
हरी सब्जियों का प्रयोग से त्वचा रहेंगी क्लीन
इस मौसम में हरी सब्ज़ियों का सेवन करें पत्तों में मौजूद विटामिन सी, ए और ई त्वचा को बैक्टीरिया से बचाता है.इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स नई त्वचा बनने में आपकी मदद करते हैं और गर्मियों में धूप से आपकी सुरक्षा करते हैं हरी सब्जियों को खाने से आपके तवचा को विटामिन मिलता है जिससे आपकी त्वचा खिली खली और क्लीन रहती है।
यह भी पढ़े :- बिना टमाटर और प्याज के बनाये टेस्टी और लजीज बेसन की सब्जी, स्वाद ऐसा की भुलाये नहीं भूले, जाने रेसिपी
क्लीनअप से मिलेगा चेहरे पर निखार
रात को कभी भी अपना चेहरा साफ़ किये बिना सोने नहीं जाना चाहिए. जैसे सोने से आपका दिमाग ताज़ा हो जाता है, उसी तरह त्वचा के लिए नींद भी उतनी ही ज़रूरी होती है. सोने से त्वचा जवान होती है और सोने से पहले आप जो भी अपने चेहरे पर लगाते हैं, वो उस पर खाने की तरह काम करता है. इसीलिए सोने से पहले अपनी त्वचा के अनुसार एक अच्छी सी नाइट क्रीम का इस्तेमाल जरूर करें जिससे आपके त्वचा को प्रोटेक्सन मिलता है
पानी ज्यादा पिने से त्वचा रहेंगी साफ़
गर्मी के मौसम में खुद का हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है. क्योंकि अगर शरीर में इसकी कमी हो तो हम डीहाइड्रेट हो सकते हैं अगर शरीर में पानी की कमी हुई तो हमें सनबर्न, सन स्ट्रोक, आदि की समस्या हो सकती है. कभी नहीं भूलना चाहिए कि स्वस्थ व साफ़ शरीर और त्वचा के लिए साफ़ पानी ही सबसे बेहतरीन उपाय है ये आपके त्वचा को पोषण देता है और सुरच्छित रखता है.
सन बाथ से चेहरे पर नहीं पड़ेंगी झुर्रियां
गर्मियों में कुछ मिनटों के लिए सन बाथ ज़रूर लेना चाहिए, लेकिन धूप में जाने से पहले अपने चेहरे,गर्दन व पैरों पर एसपीएफ क्रीम लगानी ना भूलें. एसपीएफ से आपका चेहरे पर झुर्रियां नहीं पड़ेंगी और आप पिगमेंटेशन, स्किन कैंसर इत्यादि से बची रहेंगी
मॉइस्चराइज़ का प्रयोग
इस मौसम में आप अपनी त्वचा पर बादाम का तेल इस्तेमाल कर सकती हैं, अगर आपकी त्वचा बहुत ऑयली है तो आप बेबी आयल को फेस पैक की तरह इस्तेमाल करें. इस समय फेस पैक आपके लिए सबसे अच्छा उपाय होगा. अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो अपने चेहरे को हल्का गीला करें और एक घंटे से कम में बेबी आयल को टिश्यू की मदद से हटा दें.अगर आपकी त्वचा सामान्य या रूखी है तो आप बादाम के तेल को थोड़ा ज़्यादा समय के लिए इस पर लगाकर छोड़ सकती हैं।
Disclaimer: प्रिय पाठक,यह खबर जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें