Homeबिज़नेसशेयर मार्किटMutual Fund: अगर आपको भी 10 साल में करोड़पति बनना है तो...

Mutual Fund: अगर आपको भी 10 साल में करोड़पति बनना है तो देखे नयी स्कीम

Mutual Fund: अगर आपको भी 10 साल में करोड़पति बनना है तो देखे नयी स्कीम, म्यूचुअल फंड का लंबी अवधि में बेहतर निवेश ऑप्शन होने का एक शानदार ट्रैक रिकॉर्ड रहा है। इसमें निवेशक हर महीने थोड़ा-थोड़ा फंड जमा करते हैं और फंड मैनेजर के जरिए ये पैसा स्टॉक, बॉन्ड और दूसरी सिक्योरिटीज में निवेश किया जाता है।

Also Read – Realme C55 धांसू मोबाइल शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ मार्केट में मचाएगा तबाही, देखे इसके पुरे फीचर्स

म्यूच्यूअल फण्ड की बेस्ट स्कीम

म्यूचुअल फंड को आम तौर पर एक सुरक्षित निवेश विकल्प माना जाता है, क्योंकि इनमें बेहद कम शुल्क, शानदार लिक्विडिटी, कई सिक्योरिटीज और डेब्ट, गोल्ड आदि जैसी अन्य चीजों के जरिए पोर्टफोलियो में डायवर्सिफिकेशन लाने का ऑप्शन होता है। इसमें आप कम से कम 500 रु प्रति माह से निवेश शुरू कर सकते हैं। पर आप इसमें अधिक निवेश करके 10 साल में करोड़पति भी बन सकते हैं। पर सवाल यह है कि तब आपको कितना निवेश करना होगा? यहां हम आपको उसी की सारी प्लानिंग बताएंगे।

Mutual Fund: अगर आपको भी 10 साल में करोड़पति बनना है तो देखे नयी स्कीम

Also Read – 1 रूपये का ये फटा पुराना नोट बनाएगा लखपति, नोट पर छपी ये तस्वीर बदल देगी ये तक़दीर

10 साल में करोड़पति बनने का ऑप्शन

>

जानकार मानते हैं कि 10 सालों में 1 करोड़ रुपये का फंड बनाने के लिए, निवेशकों को हर महीने 43,500 रुपये की एसआईपी शुरू करनी होगी। या फिर वे प्रति माह 32,000 रुपये की एसआईपी शुरू कर सकते हैं, मगर उसमें सालाना आधार पर 10 फीसदी राशि बढ़ानी होगी। इन दो तरीकों से आप 10 साल में म्यूचुअल फंड से करोड़पति बन सकते हैं। ध्यान रहे कि यहां करोड़पति बनने की कैल्कुलेशन 12 फीसदी अनुमानित रिटर्न के आधार पर की गयी है।

यह भी नया तरीका कर सकते है उपयोग

यदि आप एक साथ 32.20 लाख रु का निवेश करते हैं तो भी 10 साल में करोड़पति बन सकते हैं। यहां भी करोड़पति बनने की कैल्कुलेशन 12 फीसदी अनुमानित रिटर्न के आधार पर की गयी है। यानी 32.20 लाख रु एक साथ लगा कर आप करोड़पति बन जाएंगे।

Mutual Fund: अगर आपको भी 10 साल में करोड़पति बनना है तो देखे नयी स्कीम

Also Read – 7 सीटर सेगमेंट में Maruti Wagon R का डेरिंगबाज वेरिएंट देगा Bolero को शिकस्त, मिलेंगे कम कीमत में धांसू फीचर्स और लुक्स

ये चार फण्ड भी है लाभदायक

जानकारों ने 4 फंड भी सुझाए हैं, जिनमें आपको प्लानिंग के साथ निवेश करना है। इनमें आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड – ग्रोथ (लार्ज कैप कैटेगरी) में कुल एसआईपी राशि का 30 फीसदी निवेश करना है। इसी तरह एसबीआई लार्ज एंड मिडकैप फंड – ग्रोथ (लार्ज एंड मिड कैटेगरी) में आपको 15 फीसदी पैसा लगाना है। मिरे एसेट मिडकैप फंड – रेगुलर – ग्रोथ (मिड कैप) या कोटक स्मॉल कैप फंड – रेगुलर – ग्रोथ (स्मॉल कैप) में 25 फीसदी और एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड – ग्रोथ – में बाकी 30 फीसदी निवेश करना है।

देखे कितना करना होगा आपको निवेश

10 सालों में 1 करोड़ रुपये जमा करने के लिए, आपको म्यूचुअल फंड में एसआईपी के जरिए करीब 40-45 हजार रुपये प्रति माह के बीच निवेश करने की जरूरत होगी। आपको सालाना 11% -13% के सीएजीआर पर फायदा मिल सकता है। पर ध्यान रखें कि ये रिटर्न सुनिश्चित नहीं हैं। इसमें कमी-ज्यादती हो सकती है। इसका मतलब है कि आपको ज्यादा भी फायदा हो सकता है और कम भी।

Mutual Fund: अगर आपको भी 10 साल में करोड़पति बनना है तो देखे नयी स्कीम

लार्जकैप भी एक अच्छा और अधिक सेफ ऑप्शन

10 साल एक लंबा समय है, इसलिए आप स्मॉल या मिड कैप-ओरिएंटेड फंड्स में निवेश करने के बारे में सोच सकते हैं। पर लार्जकैप भी एक अच्छा और अधिक सेफ ऑप्शन हो सकता है।

>
RELATED ARTICLES

Most Popular

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group