अगर इस करवाचौथ दिखना है सबसे स्टाइलिश तो ट्राय करे यह इयररिंग्स डिज़ाइन , आपको बतादे करवाचौथ का त्यौहार आने वाला है और इस दिन अक्सर सुहागने अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं। साथ ही वे तैयार होकर पूजा भी करती हैं। इस दिन अक्सर हम साड़ी पहनना पसंद करते हैं और लुक को खास बनाने के लिए स्टाइलिंग करते हैं। स्टाइलिंग की बात करें तो ज्वेलरी का रोल अहम होता है। ज्वेलरी आपके लुक को कम्प्लीट करने में मदद करती है। जिन्हें आप इस करवाचौथ के मौके पर आसानी से पहन सकती हैं और अपने लुक को खास बना सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं इयररिंग्स के कुछ खास डिजाइंस
यह भी पढ़े :- इस दिवाली सिम्पल साड़ी को अट्रैक्टिव लुक देंगे ये ब्लाउज डिज़ाइन, देखे ट्रेंडिंग डिज़ाइन
झुमकी इयररिंग्स डिज़ाइन देंगे अलग लुक

आपको बतादे इस करवाचौथ अगर आप कूद को अलग देखना पसंद करते हो तो आप झुमकी इयररिंग्स को ट्राय कर सकते है। वहीं इसे अलग लुक देने के लिए आप चैन को जरूर स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की इयररिंग्स आपको मार्केट में लगभग 150 रुपये से लेकर 350 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। बता दें कि झुमकी इयररिंग्स को चुनते समय आप अपने चेहरे के आकार का खास ख्याल रखें और उसी के हिसाब से बड़े या छोटे डिजाइन को चुनें। झुमकी इयररिंग्स आपको एक अलग लुक देंगा।
यह भी पढ़े :- इस करवाचौथ ट्राई करे चूड़ियों की लेटेस्ट डिज़ाइन, पहली नजर में ही आएगी पसंद, देखे परफेक्ट डिज़ाइन
स्टड्स डिजाइन इयररिंग्स होंगे बेस्ट

अगर आप कुछ हटके ट्राय करना चाहते है तो आप ये इयररिंग्स पहन सकते है। अगर आप कानों से लटकने वाले इयररिंग्स को पहनना पसंद नहीं करती हैं तो इस तरह के बड़े साइज के स्टड्स इयररिंग्स आपके लिए बेस्ट रहेंगे। वहीं इस तरह के इयररिंग्स को आप लगभग हर तरह की साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं। इसके अलावा चाहे तो आप गले से लगे चोकर को भी स्टाइल कर सकती हैं।
कुंदन इयररिंग्स डिज़ाइन भी कर सकते ट्राय

अगर इस करवाचौथ दिखना है अट्रैक्टिव तो ट्राय करे यह इयररिंग्स। कुंदन डिजाइन एवरग्रीन फैशन में रहता है। वहीं इसे आप हैवी वर्क वाली साड़ी के साथ आसानी से कैरी कर सकती हैं। इसमें आपको डार्क से लेकर सोबर शेड्स जैसे पेस्टल कलर के मोती में भी काफी वैरायटी आसानी से मिल जाएगी। इस तरह के इयररिंग्स में आपको चांदबाली स्टाइल में भी काफी डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे।