Aishwarya Rai Bachchan Birthday: ऐश्वर्या राय ने सलमान खान से ब्रेकअप पर क्यों नहीं करती बात,एक शो में किया बड़ा खुलासा। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान और पॉपुलर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी ,हर किसी व्यक्ति के जुबान पर रहती है.दोनों के रिश्ते का ब्रेकअप बड़ा ही बुरा था फिर कभी दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात नहीं की.जब एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया की वह सलमान के साथ अपने रिश्ते पर क्यों बात नहीं करती हैं.जाने क्या है इसके पीछे की बड़ी वजह.
ऐश्वर्या राय से सिमी ग्रेवाल शो में पूछा सवाल
ऐश्वर्या रॉयने किया शो में बड़ा खुलासा काफी वक्त पहले जब ऐश्वर्या सिमी ग्रेवाल के शो में पहुंची थी, तो उनसे कई तरह के सवाल जवाब किए गए. फिर सिमी ने ऐश्वर्या से पूछा कि आखिर ऐसी क्या वजह है कि वह सलमान खान के साथ हुए ब्रेकअप के बार में कभी बात नहीं करती हैं. इस पर ऐश्वर्या ने बड़ी सागदी से दिल छू लेने वाली बात कही.
सलमान खान के ब्रेकअप पर कही ये बात
सिमी ने सलमान खान और ऐशवर्या की प्रेम कहानी को लेकर पूछे सवाल ऐश्वर्या राय पहले तो शांत रही, फिर कहा- सलमान खान का चैप्टर उनकी लाइफ से खत्म हो चुका है. अब वह पलटकर वह सबकुछ दोबारा देखना या महसूस करना नहीं चाहती हैं. खासकर पब्लिकली तो बिल्कुल भी नहीं. उन्होंने अतीत की चीजें वहीं छोड़ दी हैं और वह अब आगे बढ़ गई हैं. एक्ट्रेस का कहना था कि वह अकेली नहीं, उनका परिवार भी है. ऐशवर्या पुरानी बातो को याद करके अपनी वर्तमान लाइफ को ख़राब नहीं करना चाहती और न ही उस बारे में बात वो अपने परिवार के साथ खुश है.