Homeट्रेंडिंगऐश्वर्या राय के पिता ने ठाणे में कर दी सलमान खान की...

ऐश्वर्या राय के पिता ने ठाणे में कर दी सलमान खान की कंप्लेंट, भाईजान पर आ गयी थी मुसीबत, देखे क्या है माझरा

Aishwarya Rai and Salman Khan News: ऐश्वर्या राय के पिता ने ठाणे में कर दी सलमान खान की कंप्लेंट, भाईजान पर आ गयी थी मुसीबत, देखे क्या है माझरा, बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और ऐश्वर्या राय का अफेयर और फिर ब्रेकअप, एक ऐसी घटना थी जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा था. कहते हैं कि सलमान खान का पजेसिव और एग्रेसिव बिहेवियर उनके और ऐश्वर्या के रिश्ते के बीच सबसे बड़ी दरार बन गया था और यही उनके ब्रेकअप की बड़ी वजह बन गई थी.

Also Read – बॉलीवुड के मशहूर कैरेक्टर अर्जुन रामपाल की बेटी हो गयी 18 साल के ऊपर साथ में खुबशुरत भी, दिखने में सनी लियॉन भी पड़ेगी फीकी

ऐश्वर्या के घर मचाया था हंगामा

जानकारी के मुताबिक, एक रात सलमान खान ने ऐश्वर्या के फ़्लैट पर जमकर हंगामा मचाया था जिसके बाद एक्ट्रेस के पिता कृष्णराज राय ने इस घटना की शिकायत पुलिस तक से की थी इस पूरी घटना पर खुद सलमान ने भी एक बार कुछ इस अंदाज़ में अपने प्रतिक्रिया दी थी, ‘ऐश्वर्या के पेरेंट्स अच्छे लोग हैं. वह मेरे परिवार की ही तरह रूढ़ीवादी हैं.

सलमान खान ने दिया था बचाव में बयान

उन्होंने मेरे पिछले अफेयर्स के बारे में सुना है और वह नहीं चाहते कि मैं उनकी बेटी की लाइफ का हिस्सा बनूं. यह मेरी गलती है उनकी नहीं.’

ऐश्वर्या के पिता को सलमान खान का बिहेवियर नहीं आया था पसंद

>

वही इसके साथ ही सलमान आगे कहते हैं, ‘उन्होंने (ऐश्वर्या के पेरेंट्स ने) कभी भी मुझे ऐश्वर्या से मिलने से नहीं रोका, यह जानते हुए भी कि मैने उनके साथ बदतमीजी की है.साथ ही ऐश्वर्या को उसके पेरेंट्स के प्रति मेरा यह बिहेवियर पसंद नहीं आया था ठीक वैसे ही जैसे मेरे पेरेंट्स के साथ कोई ऐसा करे तो मुझे भी वो पसंद नहीं आएगा.ऐश्वर्या के फादर ने मेरे खिलाफ कंप्लेंट करके ठीक किया, मुझे उनसे कोई शिकवे नहीं है।

>
RELATED ARTICLES

Most Popular