Ajab Gajab Quiz: हनुमान जी की पत्नी का क्या नाम था? हम सभी जानते हैं की आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए हमे कई सालों से गुजरना पड़ता है फिर भी कई लोग इंटरव्यू में जाकर फंस जाते हैं और फेल हो जाते हैं क्योंकि वहां ऐसे ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाब हममे से किसी के पास नहीं होता। GK और करंट अफेयर के कुछ सवाल भी इसमें शामिल किये जाते हैं जिससे ये सवाल और भी कठिन हो जाते हैं आज हम आपके लिए लाये हैं कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब जिन्हे जानकार आपको भी होगी हैरानी।
सवाल 1 – किस देश में लोग बिल्ली को भगवान की तरह पूजते हैं?
जवाब 1 – इजिप्ट
सवाल 2 – सास बहू मंदिर कहां स्थित है?
जवाब 2 – उदयपुर
सवाल 3 – कौन सा फूल 36 साल में एक बार खिलता है?
जवाब 3 – नागपुष्प का
सवाल 4 – किस देश में हरा सूर्य दिखाई देता है?
जवाब 4 – नार्वे में
सवाल 5 – बताएं पृथ्वी की बहन किस ग्रह को कहा जाता है?
जवाब 5 – दरअसल, पृथ्वी की बहन के नाम से शुक्र ग्रह को जाना जाता है
सवाल 6 – हनुमान जी की पत्नी का क्या नाम था?
जवाब 6 – सुवर्चला जो सूर्य देव की पुत्री थी
सवाल 7 – विश्व का सबसे बड़ा स्कूल कहां है?
जवाब 7 – भारत में
सवाल 8 – नीले रंग का अंडा देने वाली मुर्गी किस देश में पाई जाती है?
जवाब 8 – चिली देश में
सवाल 9 – भारत में चूहे का मंदिर किस राज्य में है?
जवाब 9 – राजस्थान में
यह भी पढ़ें Funny Jokes: बाप-बेटे की मजेदार बातें सुन आपकी भी नहीं रुकेगी हँसी