HomeऑटोमोबाइलAlto की कीमत में घर लाये Citroen की सस्ती 7 सीटर SUV,...

Alto की कीमत में घर लाये Citroen की सस्ती 7 सीटर SUV, Ertiga और Innova को लगेगा झटका मिलेंगे धांसू फीचर्स

Citroen 7 Seater Variant 2023: Alto की कीमत में घर लाये Citroen की सस्ती 7 सीटर SUV, Ertiga और Innova को लगेगा झटका मिलेंगे धांसू फीचर्स, सबसे सस्ती 7 सीटर कारों की बात की जाए तो सबसे पहला नाम Renault Triber का आता है. इसकी कीमत करीब 6 लाख रुपये से 8.63 लाख रुपये तक जाती है. जल्द ही मार्केट में एक और कार एंट्री मारने जा रही है.

Also Read – धांसू लुक में लांच हुआ Maruti Alto का एक्स्ट्रा एडिशन, कम कीमत दे रही तूफानी फीचर्स और अच्छा माइलेज वो भी बेहद कम कीमत…

7 सीटर वेरिएंट की बढ़ती डिमांड के चलते Citroen ने पेश किया अपना तुरक्क एक्का

भारत में एसयूवी और 7 सीटर कारों की डिमांड जबर्दस्त है. इनकी बिक्री सस्ती हैचबैक कारों से भी आगे निकलती जा रही है. फिलहाल सबसे सस्ती 7 सीटर कारों की बात की जाए तो सबसे पहला नाम Renault Triber का आता है. इसकी कीमत करीब 6 लाख रुपये से 8.63 लाख रुपये तक जाती है. जल्द ही मार्केट में एक और कार एंट्री मारने जा रही है. फ्रांस की कार निर्माता कंपनी Citroen जल्द ही C3 हैचबैक पर आधारित दो नए मॉडलों के साथ भारतीय बाजार में धमाल करने जा रही है.

istockphoto 506713464 612x612 1
Citroen

देखे इस 7 सीटर कार की लॉन्चिंग की जानकारी

दरअसल, कंपनी की भारत में सबसे सस्ती कार Citroen C3 है. इसपर आधारित दो कारें भारत में आ रही हैं. इनमें से एक इसका इलेक्ट्रिक वर्जन (eC3) है और दूसरी 7 सीटर SUV होगी. Citroen eC3 आने वाले हफ्तों में लॉन्च होने वाली है, नई Citroen 7 Seater Car एसयूवी को 2023 की दूसरी छमाही में लाया जा सकता है.

citroen berlingo gms2018 003
Citroen

इस 7 सीटर वेरिएंट को शानदार डिज़ाइन के साथ पेश किया है

>

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Citroen 7 Seater Car SUV को Renault Triber के मुकाबले पर लाया जाएगा. मारुति स्विफ्ट भी लगभग इसी प्राइस रेंज में आती है. इसके प्रोडक्शन-रेडी मॉडल का नाम Citroen C3 Aircross हो सकता है. सिट्रोएन सी3 से अलग बनाने के लिए इसके डिजाइन में फ्रंट ग्रिल, बंपर और फॉग लैंप असेंबली समेत कुछ बदलाव किए जाएंगे.

2018 Citroen Berlingo 255 1200x649 1
Citroen

इंजन और फीचर्स

पावर के लिए नई SUV में 1.2L, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और 1.2L, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का मिल सकता है. यही इंजन C3 हैचबैक में भी दिया जाता है. Citroen की 7-सीटर एसयूवी एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर, स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक, रूफ रेल्स आदि की पेशकश करेगी.

>
RELATED ARTICLES

Most Popular