Tata Altroz: Maruti Alto से भी कम कीमत में ले जाये TATA की यह कार, प्लान और ऑफर जानकर झूम उठोगे आप, यदि आप को कहा जाए कि Tata Altroz कार सिर्फ ₹3 लाख में आपकी हो सकती है तो शायद ही आप यकीन करेंगे। लेकिन यह सच है आपको अल्टो से भी कम कीमत पर टाटा की अल्ट्रॉज कार मिल सकती है। हम आपको टाटा का ऐसा ऑफर बता रहे हैं जिसे लोग खुशी से झूम उठे हैं और फटाफट कार को खरीदने का प्लान भी बना रहे।
ये भी पढ़िए: कारो में माइलेज का बाप कहलाने वाली यह Maruti Suzuki कार ले जाए मात्र 60 से 70 हजार में, जाने कैसे
Tata Altroz: कीमत
मार्केट में इस टाटा अल्ट्रॉज की कीमत एक्स शोरूम 6.34 लाख रुपये से 9.99 लाख रुपये तक जाती है। ऐसे में सभी के मन में सवाल उठेगा कि ये कार कैसे 3 लाख रुपये में कैसे मिलेगी तो इसका गणित समझने की जरूरत है।

जाने कैसे ले जाये 3 लाख में Tata Altroz
- टाटा की तरफ से अल्ट्रॉज के 2022 मॉडल पर डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर है।
- यदि आप अपनी पुरानी कार को एक्सचेंज करते हैं और उसकी कीमत करीब 2.5 लाख रुपये लगाई जाती है तो इस कार को देने के बाद अल्ट्रॉज के बेस वेरिएंट की कीमत आपको 3.85 लाख रुपये पड़ेगी।
- इसके साथ ही 2022 मैन्युफैक्चर्ड कार लेने पर आपको 60 हजार तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है।
- इसी के साथ कंपनी की ओर से 5 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।
- यदि आपकी पुरानी कार भी टाटा की है तो आपको 10 हजार का लॉयलटी बोनस भी मिलेगा।
- इसी के साथ कंपनी व डीलरशिप अल्ट्रॉज पर 10 हजार तक की एक्सेसरीज भी दे रही हैं।
- इस तरह से आपको टाटा अल्ट्रॉज केवल तीन लाख रुपये एक्स शोरूम पर मिल सकती है।हालांकि इसमें रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस का अलग खर्च आपको देना होगा।
Tata Altroz: सेफ्टी
जानकारी के लिए आपको बता दें कि टाटा अल्ट्रॉज को ग्लोबल एनसीएपी टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है। इसे इंडिया की सबसे सेफ हैचबैक में से एक माना गया है। कार को क्रैश टेस्ट में 5, एडल्ट सेफ्टी में 4 और चाइल्ड सेफ्टी में 4.3 स्टार मिले हैं। टाटा की ये तीसरी गाड़ी है जिसे एनसीएपी रेटिंग में 5 स्टार मिले हों। टाटा नेक्सॉन और पंच को भी 5 स्टार रेटिंग मिली है।
Tata Altroz: सीएनजी
अल्ट्रॉज अभी तक 1199 सीसी पेट्रोल और 1497 सीसी डीजल इंजन के साथ मार्केट में मिल रही थी। इसमें मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन था। अब कंपनी ने इसका सीएनजी वेरिएंट भी लॉन्च कर दिया है। कंपनी के अनुसार पेट्रोल पर अल्ट्रॉज का माइलेज 18.33 किमी. प्रति लीटर का है, वहीं डीजल पर ये 23 किमी. तक का माइलेज देती है।
ये भी पढ़िए: महिंद्रा बोलेरो की बोलती बंद करने आई मारुति की यह 26kmpl का माइलेज वाली 7 सीटर कार, जाने फीचर्स और कीमत
टाटा अल्ट्रोज़ के फीचर्स

टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो में स्पोर्टी रेसर एडिशन में अल्ट्रोज़ को कई फीचर्स अपडेट के साथ प्रदर्शित किया है. इस कार में 10.25-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को 7.0-इंच की स्क्रीन से बदल दिया गया है. साथ ही इसमें 7.0-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, छह एयरबैग, एक सनरूफ, एक वायरलेस चार्जर और एक एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. जल्द ही इस कार का न्यू जेनरेशन मॉडल लॉन्च होने वाला है.
मारुति बलेनो से होती है टक्कर
टाटा अल्ट्रोज भारतीय बाजार में मारुति की बलेनो हैचबैक से होती है. मारुति बलेनो में एक 1.2L का पेट्रोल इंजन मिलता है. साथ ही इसमें कंपनी फिटेड सीएनजी किट का भी विकल्प मिलता है.