HTML tutorial

मार्किट में मचा रही है Alto Sport तहलका बड़ी बड़ी luxury गाड़ियों कर करवा दी Alto ने छुट्टी

By
On:
Follow Us

आल्टो ने किया दूसरी गाड़ियों का मार्किट खत्म अब रहेगा आल्टो का जलवा Creta के मार्केट को भंग करेगा Alto 800 का Luxury लुक, शानदार फीचर्स के साथ 40kmpl का तगड़ा माइलेज, कम कीमत मौज ही मौज ऑल्टो मारुति सुजुकी की देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। साल 2000 में पहली बार लॉन्च होने के बाद कंपनी ऑल्टो के कई अपडेट बाजार में उतार चुकी है। भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी ने अपनी पॉपुलर हैचबैक कार ऑल्टो के10 का एक्स्ट्रा एडिशन पेश किया है।

मार्किट में मचा रही है Alto Sport तहलका

मारुति सुजुकी ने कार के लुक को बाहर और अंदर से अपडेट किया गया है। इसके साथ ही इसमें स्किड प्लेट्स, ओआरवीएम और रूफ माउंटेड स्पॉइलर पर ऑरेंज हाइलाइट्स हैं, जो इसे स्टैंडर्ड K10 से अलग बनाते हैं। इसमें 1.0 लीटर, के-सीरीज़ पेट्रोल इंजन दिया गया है। भारत में मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Alto है। कंपनी अब तक इस कार की 43 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेच चुकी है। आइये जानते है New Maruti Alto 2023 के स्पेसिफिकेशन।

मार्किट में मचा रही है Alto Sport तहलका बड़ी बड़ी luxury गाड़ियों कर करवा दी Alto ने छुट्टी मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 एक्स्ट्रा एडिशन के डिजाइन की बात करे तो मारुति सुजुकी ने ऑल्टो K10 एक्स्ट्रा एडिशन में मुख्य डिजाइन स्टैंडर्ड कार वाला ही रखा है। इसमें मस्कुलर बोनट, हेक्सागोनल हनीकॉम्ब-मेश ग्रिल, हैलोजन हेडलैम्प्स, ऑरेंज हाइलाइट्स के साथ ब्लैक-आउट स्किड प्लेट्स, और बम्पर-माउंटेड फॉग लैंप्स हैं। इसमें नारंगी रंग के ORVMs, बॉडी कलर डोर हैंडल और डिजाइनर कवर के साथ स्टील व्हील हैं।

Alto Sport तहलका बड़ी बड़ी luxury गाड़ियों कर करवा दी Alto ने छुट्टी

Alto K10 एक्स्ट्रा एडिशन में 1.0-लीटर K10C, पेट्रोल इंजन मिलता है यह 67hp की मैक्सिमम पावर और 89Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। New Maruti Alto 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है।

मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 एक्स्ट्रा एडिशन (Maruti Alto K10 Xtra Edition) के फीचर्स की बात करे तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 7.0 इंच का स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग्स और एबीएस मिलता है। इसके साथ ही अंदर की तरफ मिनिमलिस्ट डैशबोर्ड डिज़ाइन, डुअल-टोन फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, पावर विंडो, मैनुअल एसी और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील मिलता है।

Alto K10 एक्स्ट्रा एडिशन की कीमत का फिलहाल ऐलान नहीं किया गया। इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। यह स्टैंडर्ड वेरिएंट (3.99 लाख से शुरूवाती कीमत ) के मुकाबले थोड़ी महंगी जरूर रहेगी।

यह भी पढ़े: Desi Jugaad – ईंट और प्लास्टर से शख्स ने कर दी कार की डेंटिंग पेंटिंग, कर दिया कमाल का जुगाड़  

Join Our WhatsApp Channel

Related News

Leave a Comment