Maruti Suzuki Ignis New Variant 2023: अल्टो वेगनआर नहीं Maruti Ignis मचा रही है भौकाल, बेहद अच्छे माइलेज और तगड़े फीचर्स से बनी लोगो की चाहत, देखे कीमत, Maruti की आप किसी छोटी पैक कार को खरीदना चाहते है तो फिर आपको एक कार ऐसी मिलने वाली है जिसका लुक भी धमाकेदार होता है. इसकी कीमत भी आपके बजट में होने वाली है. जिस कार की हम बात कर रहे है उस कार का नाम है
Also Read – Honda ने दिया Splendor को बिना बिजली के झटका, 80kmpl के साथ लांच करेगी यह धांसू बाइक, कीमत भी होगी कम
मारुती सुजुकी Ignis में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स (Maruti Suzuki Ignis car Feat features)
इसमें आपको स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशनऔर क्लाइमेट कंट्रोल जैसे धांसू फीचर्स मिलते है. अगर आप भी कोई कार खरीदना चाहते है तो इससे अच्छा आपके लिए कुछ और हो ही नहीं सकता. चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते है.

पहले भी मिल चुकी है शानदार बुकिंग (Maruti Suzuki Ignis Already got great booking)
आपकी जानकारी के ली बता दे मारुति सुजुकी ने की Maruti Suzuki Ignis को फेसलिफ्ट ऑटो एक्सपो 2020 में लॉन्च किया गया था. आपको इस में कई सारे बदलाव देखने को मिले है. इतना ही नही इस कार के इंटीरियर में भी अच्छा खासा बदलाव किए गए हैं. कंपनी के हिसाब से का 16 मई 2020 तक कंपनी ने इस कार के लिए करीब 50 हजार से ज्यादा की बुकिंग रिसीव की थी. इसी सेल को और ज्यादा बढ़ाने के लिए कंपनी ने Zeta वर्जन को मार्किट में लाने की तैयारी में है.

मारुती ने Ignis को कई सारे वैरिएंट में पेश किया है जिसकी कीमत ये है (Maruti Suzuki Ignis Price in all variants)
बात अगर Maruti Suzuki Ignis के वैरिएंट्स की बात करें तो इसके कुल 4 वैरिएंट है. वेरिएंट्स के नाम कुछ Sigma, Delta, Zeta, Alpha है. इस Maruti Suzuki Ignis में Sigma इसका बेस वेरिएंट है. Ignis में Sigma वैरिएंट की कीमत 489,300 रुपये, Delta वैरिएंट की कीमत 566,800 रुपये, Zeta वैरिएंट की कीमत 589,300 रुपये और Alpha वैरिएंट की कीमत 672,800 लाख रुपये कंपनी के तरफ से रखी गयी है.

मारुती ने Ignis के इंजन को पहले से बेहतर बना दिया है (Maruti Suzuki Ignis engine better than before)
Maruti बोले तो Mini Range Rover लेकर आयी है 5 तूफानी फीचर्स के साथ सबकी खटिया कड़ी करने यह गाड़ी बात अगर नई मारुति सुजुकी इग्निस की करें तो आपको इसमें BS6 मानक वाला इंजन मिलता है. ये इंजन 1.2-लीटर और चार-सिलेंडर वाला है. ये पेट्रोल वाला इंजन है. ये इंजन 114nm के पीक टॉर्क के साथ 83hp की पावर देता है. इस इंजन को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

माइलेज के मामले में Ignis और ज्यादा शानदार हो गयी है (Maruti Suzuki Ignis Best Mileage)
बात अगर माइलेज की करें तो कंपनी के तरफ से कहा गया है की ये 25.89 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।