Thursday, December 7, 2023
Homeट्रेंडिंग न्यूज़Amala Paul: अमाला पॉल ने 15 लोगो के सामने बोल्ड सीन देकर...

Amala Paul: अमाला पॉल ने 15 लोगो के सामने बोल्ड सीन देकर सोशल मीडिया पर मचाया था बवाल, एक इंटरव्यू में किया होश उड़ा देने वाला खुलासा

अमाला पॉल ने 15 लोगो के सामने बोल्ड सीन देकर सोशल मीडिया पर मचाया था बवाल, एक इंटरव्यू में किया होश उड़ा देने वाला खुलासा।अमाला पॉल साउथ की मशहूर actress है जो अपने बोल्ड अंदाज से लोगो के दिलो को लूटती है आज बोल्ड Queen अमाला पॉल का बर्थडे है. 30 साल की अमाला पॉल (Amala Paul) का जन्म 26 अक्टूबर, 1991 को हुआ था. वह साउथ की फिल्मों में अपनी बोल्ड अदाओं के लिए जानी जाती हैं. अमाला वहीं हैं जिन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान एक खुलासा कर चारों तरफ हड़कप मचा दिया था. आइये जानते है इस बड़े खुलासे के बारे में..

यह भी पढ़े- कॉमेडी सर्कस की टूटे दाँत वाली गंगू बाई का बदल गया पूरा लुक, खूबसूरती और दिलकस अदावो ने जीता लोगो का दिल, देखे सुन्दरता…

अमाला पॉल (Amala Paul) ने एक इंटरव्यू में किया बड़ा खुलासा

image 827

साउथ अभिनेत्री Amala Poal ने एक इंटरव्यू में किया होश उड़ा देने वाला खुलासा एक्ट्रेस अमाला ने 15 लोगों के सामने न्यूड सीन दिया था. जिसके लिए उन्हें स्पेशल कॉस्ट्यूम पहनने की सलाह दी गई थी ये सब उन्होंने साल 2019 में फिल्म ‘अदाई’ (Aadai) के लिए किया था. फिल्म में न्यूड सीन देकर सभी को हैरान कर दिया था. हालांकि, रियल सीन देने के लिए अमाला ने 15 लोगों के सामने बेहद बोल्ड सीन दिए थे, जिसके लिए उनकी काफी सराहना हुई थी. उनके इस सीन को लेकर भले ही अमाला को लोगो ने सोशल मीडिया पर बहुत ट्रोल किया गया.

Amala Paul ने सिनेमा करियर में टॉलीवूड के बड़े बड़े एक्टर के साथ किया है काम

अमाला पॉल के सिनेमा करियर की बात करे तो इस अभिनेत्री ने मलयाली फिल्म से शुरुवात करी थी. इसके बाद उन्होंने तमिल सिनेमा की ओर रुख किया.आपको बता दें कि अमाला ने अब तक के फिल्मी करियर में टॉलीवुड के विजय, सूर्या, विक्रम, धनुष, आर्या जयराम रवि और विष्णु विशाल जैसे कई बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है. अब आपको बताते है अभिनेत्री अमला पॉल की मैरिज लाइफ के बारे में.

Amala Paul: अमाला पॉल ने 15 लोगो के सामने बोल्ड सीन देकर सोशल मीडिया पर मचाया था बवाल, एक इंटरव्यू में किया होश उड़ा देने वाला खुलासा

यह भी पढ़े- Creta की लंका लगा देगा Mahindra XUV 200 का जबरदस्त लुक, मॉडर्न फीचर्स के साथ पॉवरफुल इंजन, देखे कीमत

अमाला पॉल ने 2014 में फिल्ममेकर एएल विजय से की शादी और 2016 में हुआ तलाक

image 828

अमाला पॉल ने 2014 में फिल्ममेकर एएल विजय से की शादी और 2016 में हुआ तलाक। जाने इसके पीछे की बड़ी वजह एक बार एक इंटरव्यू में अमाला ने फिल्ममेकर से तलाक लेने की वजहों के बारे में खुलासा किया था. उन्होंने बताया कि ”निर्देशक एएल विजय से अलग होने के वक्त मेरा किसी ने सपोर्ट नहीं किया. उस दौरान मुझे डराया-धमकाया जाता था. किसी ने भी मेरी खुशी और मेंटल हेल्थ की परवाह नहीं की थी. ये वक्त मेरे लिए बेहद कठिन था.”

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से होती है Amala Poul की तुलना

image 829

आपको बता दे की Amala की तुलना बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से होती है इस बात को लेकर एक इंटरव्यू में अमाला ने कही बात दीपिका से तुलना मेरे लिए सम्मान की बात है, लेकिन वह मुझसे काफी खूबसूरत हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular