News Desk India: Amazon इंडिया पर भगवान कृष्ण की अश्लील पेंटिंग दिखने से मचा तहलका, ई-कॉमर्स वेबसाइट amazon इंडिया और Exotic इंडिया एक बार फिर विवादों में है. इस बार यह विवाद एक पेंटिंग को लेकर पैदा हुआ. इस पेंटिंग में भगवान कृष्ण को बेहद ही आपत्तिजनक और अश्लील मुद्रा में दिखाया गया है. इस पेंटिंग में भगवान कृष्ण को और राधा को एक साथ नग्न अवस्था में दिखाया गया है. इस फ़ोटो पर विवाद ने अब गहरा रुख अख्तियार कर लिया है. लोग सोशल मीडिया पर अमेज़न बॉयकोट ट्रेंड करा रहें है.
आपको बता दें कि ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India और Exotic India की एक पेंटिंग ने आज विवाद का रूप ले लिया। इस पेंटिंग में भगवान कृष्ण और राधा को एक पेड़ के नीचे नग्न दिखाया गया है। यह पेंटिंग अमेजन पर फॉरेस्ट लव में गीता गोविंदा, राधाकृष्ण के नाम से बिक रही है। इसमें इस पेंटिंग का फ्रेम साइज 12×13 इंच दिया गया है।
How can amazon dare to paint such obscene pictures of श्री कृष्ण & Radha when their relationship is so sacred & sattvic? Amazon should apologize publicly for this. Care should be taken to ensure that this does not happen again in the future.#Boycott_Amazon#Boycott_ExoticIndia pic.twitter.com/1klDHB7NJP
— Sonali Deokar (@Sonali09718632) August 19, 2022
इस पेंटिंग को देखकर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। लोगों ने ट्विटर पर #Boycott_Amazon ट्रेंड कर अपना गुस्सा दिखाया। लोगों ने ट्विटर पर लिखा कि जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण की पेंटिंग को इस तरह दिखाना करोड़ों हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं का अपमान है.
मोनाश्री हुंड्रे ने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मैं अमेजन एप का बहिष्कार कर रही हूं. और मैं सभी हिंदुओं से अनुरोध करता हूं कि सभी अमेज़ॅन इंडिया का बहिष्कार करें
वहीं दूसरी ओर एक अन्य यूजर मृणाली धर्मे लिखती हैं कि अमेजन ऐसे उत्पाद बेचती है जो पैसा कमाने के लिए हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं. सभी हिंदू उपभोक्ताओं को #Boycott_Amazon
एक अन्य यूजर ने लिखा, “हिंदू श्री कृष्ण को अप्रिय तरीके से चित्रित करने के बाद भी चुप हैं, यह देखने के लिए कि कुछ “कहने” के लिए ईशनिंदा शुरू करने के लिए #SarTanSeJuda अभियान चल रहा है।
एक अन्य यूजर ने लिखा, “अमेजन श्री कृष्ण और राधा की ऐसी अश्लील तस्वीरें पेंट करने की हिम्मत कैसे कर सकता है जबकि उनका रिश्ता इतना शुद्ध और सात्विक है?” इसके लिए एमेजॉन को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए। भविष्य में ऐसा दोबारा न हो, इसका ध्यान रखा जाए।