Bollywood News: आमिर खान ने जूही चावला के साथ सबके सामने कर दी थी यह गन्दी हरकत, जूही ने 7 साल तक नहीं की बात, बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री जूही चावला (Juhi Chawla) ने अपनी अदाओं से तो 90 के दशक में सभी को दीवाना किया हुआ था. साथ ही वो अपनी फिल्मों से भी लोगों का दिल जीत लिया करती थी. वहीं आज उनके इस खास दिन पर आपको बताते हैं जूही और बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान के झगड़े के बारे में. जो काफी सुर्खियों में रहा था
ये भी पढ़िए :सलमान खान कर रहे है पूजा हेगड़े को डेट उमैर संधू ने ट्वीट करके दिया सबूत, बॉलीवुड में मची खलबली
आमिर खान के साथ हुआ था जूही का झगड़ा (Juhi had a fight with Aamir Khan)
Bollywood News: आमिर खान ने जूही चावला के साथ सबके सामने कर दी थी यह गन्दी हरकत, जूही ने 7 साल तक नहीं की बात

जूही चावला (Juhi Chawla) और आमिर खान ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. 90 के दशक में ये जोड़ी सुपरहिट थी. जूही के साथ आमिर खान को ही देखना पसंद करती थी ऑडियंस. दोनों ने साथ में कई फिल्में की जो हिट पर हिट हुई. दोनों एक दूसरे के साथ काम करने में काफी कंफर्टेबल तो थे ही साथ ही साथ अच्छे दोस्त भी बन गए थे. लेकिन दोनों की दोस्ती में दरार आ गई थी. जूही चावला (Juhi Chawla) से हुई अपनी लड़ाई को याद करते हुए आमिर खान ने एक इंटरव्यू में इस लड़ाई का पूरा किस्सा सुनाया था. उन्होंने बताया था कि “फिल्म ‘इश्क’ की शूटिंग के दौरान हमारी छोटी सी बहस हो गई थी. लड़ाई छोटी थी लेकिन मुझे लगता है, उस दौरान मैं थोड़ा घमंडी था. मैंने फैसला किया कि मैं जूही से कभी बात नहीं करूंगा. सेट्स पर भी मैं उससे दूरी बनाए रखता. मुझे नहीं पता कि मैंने ऐसा क्यों किया
Bollywood News: आमिर खान ने जूही चावला के साथ सबके सामने कर दी थी यह गन्दी हरकत, जूही ने 7 साल तक नहीं की बात
क्यों हुई थी लड़ाई? (Why did the fight happen?)

आमिर खान ने आगे बताया था कि जब भी वो आती थी उनके पास बैठती थी तो वहां से वो उठ जाया करते थे. उन्होंने बताया था कि, “मैं जूही से कम से कम 50 फीट दूर बैठता था. मैंने कभी भी उनके अभिवादन का जवाब नहीं दिया, ना ही कभी मैंने पहल की. सिर्फ शूटिंग के समय हमारा बात करना जरूरी था, तो मैं सिर्फ प्रोफेशनली जूही से बात करता था. हमने करीब छह-सात साल तक बात नहीं की. लेकिन जब 2002 में रीना दत्ता संग मेरे तलाक की खबर मिली तब उन्होंने मुझे फोन किया और मिलने के लिए कहा”.
ये भी पढ़िए :साउथ फिल्म की अदाकारा पायल राजपूत ने बाथरूम से टॉवल पर…
Bollywood News: आमिर खान ने जूही चावला के साथ सबके सामने कर दी थी यह गन्दी हरकत, जूही ने 7 साल तक नहीं की बात
जूही थी आमिर और रीना के करीब (Juhi was close to Aamir and Reena)

आमिर ने आगे बताया कि जूही (Juhi Chawla) शुरू से ही मेरे और रीना के करीब रही थी, वह हमारे मतभेदों को सुलझाना चाहती थी. जूही को शायद पता था कि मैं उसका फोन शायद ना उठाऊं, लेकिन फिर भी उसने मुझे फोन किया था. इस बात ने मुझे छू लिया और मैं जानता था कि हमारी दोस्ती कभी टूटी नहीं थी. हम शायद बात नहीं करते थे लेकिन एक दूसरे का ख्याल फिर भी रखते थे. तो ऐसे दो दोस्तों के बीच फिर से सब कुछ ठीक हो गया था. इस पूरे किस्से की जानकारी खुद आमिर ने ही दी थी.