Anjali Arora Birthday Look: अपनी बर्थडे पार्टी में बेहद हॉटअंदाज में पहुंचीं Anjali Arora , देर रात दोस्तों संग जमकर की पार्टी,अपने डांस और क्यूटनेस से हर किसी के दिलों को जीत लेने वाली सोशल मीडिया सेंसेशन Anjali Arora आज यानि 3 नवंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. अंजलि ने अपने बर्थडे की शुरुआत देर रात पार्टी के साथ ही की. अंजलि ने रात 12 बजे ही अपने दोस्तों के लिए मुंबई में पार्टी का आयोजन किया था और इस पार्टी में बर्थडे गर्ल अंजलि से कोई भी अपनी नजरें नहीं हटा पा रहा था.
अपनी बर्थडे पार्टी में बेहद हॉटअंदाज में पहुंचीं Anjali Arora , देर रात दोस्तों संग जमकर की पार्टी
Anjali Arora Birthday Look

कच्चा बादाम गर्ल Anjali Arora आज 23 साल की हो गई हैं. ये हसीना अपने बर्थडे के लिए बेहद एक्साइटेड दिखाई दीं. अंजलि ने अपने बर्थडे के लिए खूब तैयारियां की थी और इन सबमे सबसे ज्यादा खास थी अंजलि की बर्थडे ड्रेस.

Anjali Arora को बर्थडे पार्टी में जाते हुए पैपराजी और फैंस ने उन्हें स्पॉट किया. इस दौरान Anjali Arora की काफी सारी शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है जिन्हें हम उनके फैंस के लिए लेकर आए हैं. अंजलि की इन तस्वीरों को देखने के लिए रुख कीजिए आगे की स्लाइड्स का.

सामने आई इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि अंजलि की खुशी इस दौरान सातवें आसमान पर थी. रेड कलर के गाउन में अंजलि बेहद बोल्ड दिख रही थीं. इसके साथ ही अंजलि इस दौरान सभी की विशेज भी एक्सेप्ट करती दिखाई दीं.
अपनी बर्थडे पार्टी में बेहद हॉटअंदाज में पहुंचीं Anjali Arora , देर रात दोस्तों संग जमकर की पार्टी
Anjali Arora Birthday Look
यह भी पढ़ें :- Malaika Arora ने नई तस्वीरों ने मचाया बवाल! कोट में ऐसी जगह डाला हाथ कि लोग बोले- अंदर क्या छुपा रखा है?
Anjali Arora की ड्रेस आगे से ज्यादा बैक से स्टाइलिश थी. पीछे से बैकलेस ड्रेस में अंजलि गजब की बोल्ड दिख रही थी. इसके साथ ही क्रिस्टल वर्क उनके इस लुक को और ज्यादा खास बना रहा था.

सामने आई इन तस्वीरों के देखने के बाद साफ है कि Anjali Arora को इस दौरान विश करने के लिए और उनकी एक झलक पाने के लिए उनके तमाम फैंस और पैपराजी मौदूज थे. अंजलि की इन तस्वीरों के देखने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग का भी साफ अंदाजा लगाया जा सकता है.
Anjali Arora Birthday Look
अपनी बर्थडे पार्टी में बेहद हॉटअंदाज में पहुंचीं Anjali Arora , देर रात दोस्तों संग जमकर की पार्टी

Anjali Arora ने अपने फैंस और पैपराजी को जमकर पोज दिए. हसीना की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं और फैंस उन्हें आसमान भर बधाईयां भेज रहे हैं.