Homeबिज़नेसटेक न्यूज़अनोखे फीचर्स और तगड़े स्पेसिफिकेशन के साथ Fire-Boltt ने लांच किया अपना...

अनोखे फीचर्स और तगड़े स्पेसिफिकेशन के साथ Fire-Boltt ने लांच किया अपना नया स्मार्टवॉच, इतनी होगी इसकी कीमत

हाल हीं में Fire-Boltt जो स्मार्ट वॉच के मार्किट में काफी जानी मानी कंपनी है, उन्होंने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच Fire-Boltt Phoenix को लॉन्च कर दिया है। काफी समय से कई लोग Fire-Boltt की नई स्मार्टवाच का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। अगर आप भी इस स्मार्टवाच को लेने में इंट्रेस्टेड हैं तो आपको बताते है इसके स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स।

यह भी पढ़ें- Samsung ने लांच किए अपने 2 नए फोल्डिंग फ़ोन्स, कुछ घंटों में हुई लाखों की बुकिंग

क्या हो सकती है इसकी कीमत ?

Fire-Boltt ने इस स्मार्ट वॉच की कीमत का भी ऐलान कर दिया है जहा पर उन्होंने Fire-Boltt Phoenix की कीमत 2,199 रुपये बताया है। यह स्मार्टवॉच आपको तीन कलर ऑप्शन में पेश किया है जो ब्लैक, गोल्ड और ग्रे कलर में है। आप Fire-Boltt Phoenix को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते है।

Fire-Boltt Phoenix के स्पेसिफिकेशन्स

image 401

Fire-Boltt Phoenix में आपको 1.43 इंच एचडी एमोलेड डिस्प्ले मिलता है,जहाँ पर डिस्प्ले में (466X466 पिक्सल) रिजॉल्यूशन दिया गया है और 700 निट्स की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। यह स्मार्टवॉच के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा मिलती है जहाँ कंपनी का कहना है कि आप इस वॉच के साथ सीधे कॉल कर सकते हैं और रिसीव भी कर सकते हैं। आपको वॉच के साथ इनबिल्ट गेम का भी सपोर्ट मिलता है, जिसमें आप गेम भी खेल सकते हैं।

Fire-Boltt Phoenix के अनोखे फीचर्स

Fire-Boltt Phoenix के साथ मल्टीपल हेल्थ फीचर्स भी दिए गए हैं, जिसमें ब्लड ऑक्सीजन यानी SpO2 मॉनिटरिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, फीमेल हेल्थ ट्रैकर और स्लीप ट्रैकर शामिल हैं। वॉच के साथ 110 से अधिक स्पोर्ट्स मोड और कई सारे कस्टमाइज वॉच फेसेस का सपोर्ट मिलता है। यह Fire-Boltt Phoenix स्मार्ट वॉच आपको गूगल असिस्टेंट और सिरी जैसे वौइस् अस्सिटेंट भी मिलता है ।

image 403

फ़ोन से कनेक्टिविटी

Fire-Boltt Phoenix आपको लंबी बैटरी लाइफ का दावा देता है। वॉच के साथ स्मार्ट नोटिफिकेशन की सुविधा भी मिलती है, जिससे यूज़र्स अपने फ़ोन को स्मार्ट वत्स से कनेक्ट कर सकते है और मैसेज और कालिंग के नोटिफिकॉशन्स उन्हें इसी पर मिल भी जाएंगे। स्मार्टवॉच के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसके साथ रिमोट कैमरा कंट्रोल, वेदर अपडेट, अलार्म और म्यूजिक कंट्रोल का सपोर्ट भी मिलता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular