Hero Hunk Bike 2023 : Apache का काम तमाम करेंगी Hero की धाकड़ बाइक, डैशिंग लुक और झन्नाटेदार फीचर्स के साथ मिलेगा 65kmpl माइलेज। कुछ समय पहले की बात है जब बाजार में हीरो हंक काफी ज्यादा बिकती थी। टीवीएस अपाचे के सामने सिर्फ यही बाइक दिखती थी। लेकिन गिरते सेल्स के कारण इसे बंद कर दिया गया। लेकिन अब खबर आ रही है कि इसे दोबारा से लॉन्च किया जा सकता है। इस बार Hero Hunk को पूरा नया बनाया जाएगा। इसमें हम सबको कुछ बेहतरीन और एडवांस टेक्नोलॉजी से लैश फीचर्स दिए जाएंगे।
Hero Hunk Updated Model Dashing Look
Hero Hunk बाइक के लुक और डिज़ाइन की बात की जाये तो इस बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया जाएगा जिसे एक बार फुल करवाने पर आप लंबे सफर पर बेफ्रिक जा सकेंगे। मीडिया में इस बाइक को लेकर कई खबरें छापी जा चुकी है। हीरो हंक का डिजाइन बहुत ही यूनिक था। उस समय इसे सांड से प्रेरित होकर बनाया गया था। इस बार भी इसके डिजाइन को बहुत ही यूनिक रखा जाएगा।
यह भी पढ़े :- Innova को चकनाचूर करेंगी Maruti Ertiga का लक्ज़री लुक, टॉप क्लास फीचर्स के साथ मिलेगा ज्यादा माइलेज और दमदार इंजन
Hero Hunk Updated Model Standard Features Details
स्टैण्डर्ड फीचर्स की बात करे तो Hero Hunk बाइक में नेविगेशन, राइडिंग मोड, मोबाइल कनेक्टिविटी, ड्यूल चैनल एबीएस के साथ डिजिटल स्पीड मीटर, ऑडोमीटर, ट्रिप मीटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, इंजन ऑफ ऑन बटन और टेक्नोलॉजी जैसे स्टैण्डर्ड फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Hero Hunk Updated Model Powerufull Engine
इंजन की बात करे तो Hero Hunk बाइक में 149 सीसी का BS6 इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 8500RPM पर 15BHP का पावर जेनरेट करेगा। इसके अलावा इसके आगे की तरफ डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक मिलेगा है। यह इंजन एयर कूल्ड सिस्टम पर काम करेगी।
यह भी पढ़े :- DSLR कैमरे की खटिया खड़ी कर देंगा Vivo का धांसू स्मार्टफोन, HD फोटू क्वालिटी देख हर कोई करेंगा Smile
Hero Hunk Updated Model Mileage
माइलेज और कीमत की बात करे तो Hero Hunk पुरानी बाइक की बात करें तो इसमें हमें उस समय 55 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलता था। लेकिन अब टेक्नोलॉजी काफी एडवांस हो गई है। इसीलिए लांच होने वाली इस नई बाइक में 60 से 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल सकता है।