Apache का मीटर डाउन करने आयी Bajaj Pulsar ने मार्केट में मचाया कोहरम, दमदार इंजन से लेकर फीचर्स तक सब बवाल, वाहन निर्माता कम्पनी Bajaj काफी समय से मार्केट में राज कर रही है। इसमें सबसे ज्यादा युवाओं की पसंदीदा बाइक Bajaj Pulsar है। बजाज ने कुछ समय पहले ही अपनी शानदार बाइक Bajaj Pulsar NS160 को मार्केट में पेश किया है। इस बाइक में आपको दमदार पॉवरफुल इंजन के साथ तगड़े फीचर्स भी मिलते है।
Bajaj Pulsar NS160 दमदार इंजन के साथ मार्केट में
हम अगर बाइक के इंजन की बात करे तो Bajaj Pulsar NS160 में आपको काफी शानदार इंजन देखने मिलता है। कम्पनी ने इस बाइक में 160.3cc का इंजन दिया है। यह इंजन 16.7 bhp का पावर और 14.6 Nm का पिक जनरेट करता है। इस बाइक को 5- स्पीड गियर के साथ जोड़ा गया है। इस बाइक का माइलेज भी आपको थोड़ा ठीक देखने मिलता है।
Apache का मीटर डाउन करने आयी Bajaj Pulsar ने मार्केट में मचाया कोहरम, दमदार इंजन से लेकर फीचर्स तक सब बवाल
Bajaj Pulsar NS160 में देखने को मिलेंगे ये लाजवाब फीचर्स
हम अगर फीचर्स की बात करे तो इस बाइक में आपको बहुत से नए फीचर्स आपको देखने को मिलते है। इसमें आपको डिजिटल मीटर, गियर पोजीशन इंडिकेटर, डिस्टेंस तो एम्प्टी, न्यू कलर, आकर्षक ग्राफ़िक्स, सामने USD ने फोर्क सस्पेंशन, ड्यूल चैनल एबीएस, आयल कूल्ड, पेरिमीटर फ्रेम जैसे बहुत से तगड़े फीचर्स आपको देखने मिलते है।
Bajaj Pulsar NS160 कीमत के मामले है काफी किफायती
Bajaj Pulsar NS160 की कीमत 1.35 लाख के आस पास है। ये स्पोर्टी लुक वाली बाइक युवा लोगो की पहली पसंद बन चुकी है। इस बाइक का लुक काफी शानदार है। इसका मुकाबला TVS Apache, Yamaha FZ और Suzuki gixxer से होता है।