Honda SP160 Bike 2023 : Apache की हेकड़ी निकाल देंगी Honda SP160, दमदार इंजन के साथ झन्नाटेदार फीचर्स, कीमत भी होगी कम। Honda ने मार्केट में अपनी शानदार बाइक को पेश कर दिया है। इस बाइक का नाम Honda SP160 है। इस बाइक में आपको नया लुक देखने मिलता है। इस बाइक में दमदार इंजन दिया है। साथ ही इस बाइक के फीचर्स को भी थोड़ा अपडेट किया है।
Honda SP160 में मिलेंगे एक से बढ़कर एक फीचर्स
Honda SP160 में कंपनी ने बेसिक फीचर्स को शामिल किया है. इसमें फुली-डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच और एक हजार्ड स्विच मिलता है. इंस्ट्रमेंट पैनल में आपको स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, फ्यूल-गेज और गियर पोजिशन इंडिकेटर्स मिलेंगे।
Honda SP160 बाइक के कलर ऑप्शन
कलर ऑप्शन की बात करे तो होंडा नई एसपी 160 को कुल 6 रंग विकल्प के साथ पेश कर रही है, जिसमें मैट डार्क ब्लू मेटैलिक, पर्ल स्पार्टन रेड, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, पर्ल इग्नाइट ब्लैक, मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक और पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे कलर शामिल किये जाएंगे।
Honda SP160 बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की जानकारी
Honda SP160 बाइक में पैटल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जिससे ब्रेकिंग बेहतर होती है। इसके साथ ही इसमें सिंगल चैनल एबीएस को दिया गया है। बाइक में रियर मोनो शॉक सस्पेंशन दिया गया है। साथ में इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, हजार्ड स्विच, एलईडी हैडलाइट, एलईडी टेल लाइट, 594 एमएम लंबी सीट, 177 एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस, 1347 एमएम का लंबा व्हीलबेस, एडवांस डिजिटल मीटर जैसी खूबियों को दिया गया है।
Honda SP160 बाइक का पॉवरफुल इंजन
इंजन की अगर बात की जाये तो Honda SP160 बाइक में 162.7cc की क्षमता का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया है जो 7,500 आरपीएम पर 13.46 बीएचपी की पावर और 14.58 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन को यूनिकॉर्न की तुलना में कुछ इस तरह से ट्यून किया गया है कि, ये अतिरिक्त हॉर्सपावर और 0.5 एनएम डेवलप करता है. ये इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स सपोर्ट देखने को मिलेगा।
Honda SP160 की इतनी होगी कीमत
की बात करे तो Honda SP160 बाइक की शुरूआती कीमत एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख 18 हजार रुपये है। ये बाइक160 सीसी सेगमेंट में आने वाली पल्सर 160, अपाचे 160, सुजुकी जिक्सर, हीरो एक्सट्रिम 160 जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी।