Thursday, November 30, 2023
Homeलाइफस्टाइलआपके हाथो पर चार चाँद लगा देंगी ये ट्रैंडिंग मेहंदी डिज़ाइन, आपके...

आपके हाथो पर चार चाँद लगा देंगी ये ट्रैंडिंग मेहंदी डिज़ाइन, आपके लुक के लिए होगी परफेक्ट, देखे नए नए डिज़ाइन

आपके हाथो पर चार चाँद लगा देंगी ये ट्रैंडिंग मेहंदी डिज़ाइन, आपके लुक के लिए होगी परफेक्ट, देखे नए नए डिज़ाइन, आइये हम आपको बतायेगे बेहद ही आसान मेहंदी डिजाइन के बारे में जो की आप कभी भी लगा सकते हो और आपने लुक को आकर्षित आकर्षित बना सकते होतो चलिए जानते है इस मेहँदी डिजाइन के बारे में. लगाने में आसान है और देखने में खूबसूरत है।मेहंदी लगाने से पहले आप फैसला कर लें कि मेहंदी भरी हुई लगानी है या फिर भरी हुई। क्योंकि कुछ लोगों को सिंपल मेंहदी पसंद है और कुछ लोगों को भरी हुई। मेहंदी अरेबिक हो या इंडियन मेहंदी भरे हाथ खूबसूरत हो ही जाते हैं। आप बैक और फ्रंट दोनों तरफ मेहंदी लगाइए जिससे आपके हाथों की खूबसूरती में चार चांद लग जाएगे।

यह भी पढ़े :- Maruti की लक्ज़री लुक धांसू कार ने बनाया दीवाना, स्टैण्डर्ड फीचर्स के साथ माइलेज भी जबरदस्त, देखे कीमत

कलाई पर ब्रेसलेट के आकार में लगाए मेंहंदी

image 719

जिस तरह हाथों पर ब्रेसलेट पहना जाता है कुछ-कुछ इसी तरह यह डिजाइन भी नजर आता है. इसे कलाई पर और उंगलियों पर लगाया जाता है. सबसे पहले हाथों के पीछे उंगलियों पर फिर कलाई पर ब्रेसलेट के आकार में मेंहंदी लगाएं. अगर हथेली पर मेंहंदी लगाने का मन ना हो तब भी हाथों के पीछे लगी ये मेहंदी खूब फबेगी. इस डिजाइन को लड़किया लगाना काफी पसंद करती है क्योकि यह बहुत ही सिंपल और नाजुक सी डिजाइन है.

यह भी पढ़े :- DSLR का सत्यानाश कर देंगा Redmi का धांसू स्मार्टफोन, चार्मिंग लुक और 200MP फोटू क्वालिटी से लड़कियों को बनायेंगा दिलकश

बेल मेहंदी डिजाइन को हर कोई करता है पसंद

image 720

आजकल यहाँ बेल डिजाइन ट्रेंडिंग में चल रहा है हर कोई इसा डिजाइन को लगाना बेहद पसंद कर रहा है ऐसे में लड़कियों को सिंपल मेहंदी लगानी बेहद अच्छी लगती है. यह बेल का डिजाइन भी बेहद सिंपल लेकिन आकर्षित करने वाला है. इस डिजाइन में बीच में चेक्ड पैटर्न भी है. पूरे हाथों या उंगलियों को भरने के बजाय इस बेल को एक उंगली तक ही हथेली के बीचों-बींच तक ले जाते हुए बनाए और आपकी मेहँदी बेहद ही खूबसूरत तरीके से तैयार है.

मोटिफ मेहंदी डिजाइन है काफी फेमस डिज़ाइन

image 721

यह डिजाइन महिलाओं के बीच काफी फेमस है। इस डिजाइन में पशु-पक्षी, फूल-पत्ती आदि की डिजाइन्स बनाई जाती है। यह हाथों में काफी खूबसूरत नजर आती है। इस मेहंदी का डिजाइन इस तरह का है कि हाथ भरेंगे जरूर फिर भी बीच में काफी स्पेस नजर आएगा. इसे लगाने के लिए मेहंदी की कीप पतली रखें लेकिन स्पेस देकर और खाली जगह को ना भरते हुए इस डिजाइन को लगाएं.

फिंगर मेहंदी डिजाइन चल रही ट्रेंड में

image 722

जिस तरह हाथों के पीछे सिर्फ उंगलियों पर मेहंदी लगाई जाती है ठीक उसी तरह हथेली पर भी इस खूबसूरत मेहंदी को लगा सकते हैं. इस मेहंदी डिजाइन में हरेक उंगली पर अलग-अलग पैटर्न लगाया गया है. इसके साथ ही हथेली के एक चौथाई हिस्से को ढका गया है. यह मेहंदी डिजाइन काफी ट्रेंड में चल रहा है यह लगाने में भी बहुत ही सिंपल और साधारण है इसे आप कभी भी लगा सकते है.

RELATED ARTICLES

Most Popular