Homeहेल्थअपने होंठों को गुलाब की पंखुड़ियों सा मुलायम व कोमल बनाने...

अपने होंठों को गुलाब की पंखुड़ियों सा मुलायम व कोमल बनाने के लिए अपनाये ये नुस्खे, चाँद सा खिलेगा चेहरा

Lip Care Tips: अपने होंठों को गुलाब की पंखुड़ियों सा मुलायम व कोमल बनाने के लिए अपनाये ये नुस्खे, चाँद सा खिलेगा चेहरा आजकल के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हर किसी को अपनी सेहत का ख्याल नहीं रहता है. लेकिन लोग अपने चहरे की सुंदरता को कभी भी नजरअंदाज नहीं करते है। अगर आप भी खूबसूरत, गुलाबी और मुलायम होंठ चाहती हैं तो ये खबर आपके काम की है. इस मौसम में होंठों की अच्छी देखभाल की आवश्यकता है. होंठों के लिए हमेशा नर्म मुलायम और कोमल बनाए रखने के लिए आपनाये ये खास तरीके …….

होठों को हेल्थी ज्यादा से ज्यादा पानी पिए

images 2023 03 24T174022.372

बदलते मौसम में पानी आपकी स्किन के लिए सबसे बड़ा इलाज है. क्योंकि पानी की कमी से ही आपकी त्वचा और होंठ फटते हैं. पानी आपके शरीर को हाइड्रेट रखता है और टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है. इसके साथ ही पानी आपके होंठों की नमी बनाए रखता है और उन्हें मुलायम रखता है. याद रखें कि होंठों पर बार-बार ज़ुबान नहीं लगाएं, ऐसा करने से होंठ ज्यादा फटते हैं.

यह भी पढ़े: Sleeping Alert: 5 घंटे से भी कम सोने वाले हो जाये अलर्ट, हो सकती है कभी भी मौत!

अपने होंठों को गुलाब की पंखुड़ियों सा मुलायम व कोमल बनाने के लिए अपनाये ये नुस्खे, चाँद सा खिलेगा चेहरा

मॉइस्चुराइजर के लिए बादाम या नारियल के तेल का करे उपयोग

दोस्तों जिस तरह चेहरे की त्वचा को बेस्ट मॉइस्चुराइजर की आवश्यकता है उसी तरह होंठों को भी एक बेस्ट मॉइस्चुराइजर चाहिए. होंठों में नमी बरकरार रखने के लिए आपको बादाम या नारियल के तेल का सीरम का उपयोग करें.

घर पर आसानी से तैयार कर सकते है सीरम

>

इस सीरम को आप अपने घर पर आसानी से बना सकते है इसके लिए आपको दो चम्मच बादाम तेल लें. अब एक विटामिन सी कैप्सूल और कुछ बूंद ग्लिसरीन लें. इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिलाकर रख ले. अब इस सीरम को हमेशा सोने से पहले होठों पर लगाएं.

यह भी पढ़े: अगर आप भी है एनीमिया और स्ट्रेस की समस्या से परेशान, तो कमल के इस हिस्से का करे सेवन, मिलेगा अद्भुत लाभ

घर पर ही तैयार करे लिप मास्क

download 2023 03 24T174010.303

जिस तरह चेहरें की सुंदरता बढ़ाने के लिए फेस मास्क होता है. उसी प्रकार होंठो की सुंदरता बढ़ाने के लिए लिप मास्क की जरुरत होती है। इसको बनाने के लिए एक चम्मच शहद ले, उसमें कुछ बूंद नारियल तेल मिलाएं. इसे चम्मच की मदद से होठों पर लगाएं और सेलोफिन से होठों को ढक लें. इससे मास्क टपकेगा नहीं और नमी बरकरार रहेगी. अगर होंठ ज्यादा फटे हुए हैं तो इसमें चुटकी भर हल्दी भी मिला सकते है। आप देशी घी को भी होठों पर मास्क के रूप में लगा सकती हैं.

>
RELATED ARTICLES

Most Popular

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group