Homeबिज़नेसटेक न्यूज़अपने इस नए स्मार्टफोन के साथ Nokia कर रहा मार्किट में अपनी...

अपने इस नए स्मार्टफोन के साथ Nokia कर रहा मार्किट में अपनी तगड़ी एंट्री, कैमरा ऐसा की DSLR तक जाएगा शर्मा

Nokia जोकि एक काफी जानी मानी टेक् कंपनी है काफी समय से मार्किट पे छाप नहीं छोड़ पाई है परन्तु इसी बीच Nokia ने अपना 5G स्मार्टफोन अमेरिका में पेश किया है, जिसका नाम Nokia G310 है. यह Nokia के QuickFix टेक्नोलॉजी के साथ आता है जिसमें यूज़र इसे खुद से रिपेयर कर सकता है. चलिए जानते हैं विस्तार में इसके बारे में।

यह भी पढ़ें – Vivo ने लांच किया अपना बेहद ही सस्ता 5G फ़ोन, कमाल का RAM और तगड़ी स्टोरेज को देख कीमत पर नहीं होगा यकीन

जानें इसके स्पेसिफिकेशन्स

Nokia G310 में 20W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी लाइफ मिलती है. यह फोन OZO ऑडियो टेक्नोलॉजी से लैस है. यह ऑडियो प्लेबैक क्वालिटी को बढ़ाता है यानि अगर आप म्यूजिक लवर हैं तो यह आपके गाने सुनने के अनुभव को काफी गुना बढ़ा देगा. इसमें एनएफसी चिप और बायोमेट्रिक्स के लिए फिंगरप्रिंट रीडर भी है. सबसे खास बात तो यह ह की इस फोन में पहले से ही आपको एंड्रॉइड 13 इंस्टॉल्ड मिलता है.

image 499

Nokia G310 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है जिसमे 6.6-इंच का HD+ डिस्प्ले है. फोन स्नैपड्रैगन 480+ SoC द्वारा संचालित होता है और 4GB रैम+128GB स्टोरेज के साथ आता है.

कैमरा क्वालिटी है कैसी ?

Nokia G310 में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP मैक्रो और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है. सामने की तरफ 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है.

क्या हो सकती है इसकी कीमत ?

image 500

यह भी पढ़ें- आपके म्यूजिक के अनुभव को काफी गुना बढ़ा देगा Portronics का यह बिलकुल नया स्पीकर, जानें इसके तगड़े फीचर्स

Nokia G310 5G की सेल 24 अगस्त से शुरू होगी. इसको टी-मोबाइल, मेट्रो बाय टी-मोबाइल और ऑनलाइन खरीदा जा सकता है. इसकी शुरुआती कीमत 186 डॉलर (करीब 10 हजार रुपये) है.

RELATED ARTICLES

Most Popular