Rashmika Mandana: अपनी चुलबुली अदाओं से लोगों का दिल चुराने वाली नेशनल क्रश रश्मिका, जाने रियल लाइफ में कितनी अमिर है मंदाना देश का नेशनल क्रश कही जाने वाली फिल्म पुष्पा में श्रीवल्ली का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाली रश्मिका आज 5 अप्रैल को अपना 27वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। आज रश्मिका साउथ की महंगी हीरोइनों में से एक हैं। आज उनके जन्मदिन के खास अवसर पर जानते है की वह रियल लाइफ में कितनी अमीर हैं रश्मिका…
लगभग 37 करोड़ की मालकिन है रश्मिका
आपको बता दे की साऊथ की यह अभिनेत्री रश्मिका हर फिल्म के लिए तीन से चार करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। पुष्पा फिल्म फेमस होने के बाद रश्मिका ने अपनी फीस और भी तगड़ी कर ली है। आज नेशनल क्रश रश्मिका 37 करोड़ की मालकिन हैं।
अपनी चुलबुली अदाओं से लोगों का दिल चुराने वाली नेशनल क्रश रश्मिका, जाने रियल लाइफ में कितनी अमिर है मंदाना
रश्मिका का कार कलेक्शन
आपको बता दे की रश्मिका लक्जरी गाड़ियों की बेहद शौकीन है उनके पास ऑडी, मर्सिडीज और हुंडई जैसे ब्रांड्स के कार हैं। जिनमें ऑडी क्यू3 , हुंडई क्रेटा (25 लाख), मर्सिडीज बेंज सी क्लास जैसी कारें उनके कलेक्शन में शामिल है
कर्नाटक में है आठ करोड़ का बांग्ला
आपको बता दे की रश्मिका का कर्नाटक में एक आलिशान बंगला है, जिसकी कीमत आठ करोड़ रुपये बताई जाती है। इसके अलावा हैदराबाद और मुंबई में भी रश्मिका का बेहद आलिशान घर है
यह भी पढ़े: एक बार फिर दादा बनने जा रहे अम्बानी, घर में आएगा नन्हा मेहमान, बड़ी बहु श्लोका से सुनाई खुशखबरी
आज अपना 27 वां जन्मदिन मना रही है रश्मिका
साऊथ की इन मशहूर फिल्मो कन्नड़, तमिल और तेलुगु फिल्मों में सफल करियर के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में हलचल मचाने वाली रश्मिका का जन्म पांच अप्रैल 1996 को कनार्टक के विराजपेट में रश्मिका का जन्म हुआ था। रश्मिका मंदाना ने 2016 में अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी. जो आज सफलता चुम रही है।