Chandu Chay Vale Ki Khubshurat Patni: चाय वाले चंदू की खुबशुरत पत्नी के दीवाने है अर्चना और सिद्धू पाजी, खूबशूरती में लगाती है चार चाँद, कपिल शर्मा शो में दिखाई देने वाले चंदू कम समय में लाखों दिलों पर राज करने लगे। आज इन्हें हर कोई देखना पसंद करता है । काफी कम समय दर्शकों का मनोरंजन कराने को लेकर आज चंदू बहुत लोकप्रिय हो गए हैं। कपिल शर्मा के लोकप्रिय शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में वैसे तो कई कलाकार काम करते हैं लेकिन इसमें चंदू चाय वाले की बात ही अलग है।
Also Read – अनुष्का से भी हॉट दिखती है विराट कोहली की भाभी, नजाकत भरी खूबशूरती देख आँखे रह जाएगी फटी की फटी
चंदू चाय वाले की पत्नी नंदिनी की खूबशूरती ने लूटा सबका दिल (Nandini’s beauty stole everyone’s heart)
चंदू चाय वाले के किरदार से घर-घर में पहचाने जाने वाले चंदन प्रभाकर इन दिनों अपने निजी संबंधों की वजह से लोगों के बीच खूब चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल चंदन प्रभाकर वैसे तो छोटे पर्दे पर बड़े अभिनेताओं को हंसाते नजर आते हैं लेकिन जैसे ही लोगों की नजर उनकी खूबसूरत पत्नी के ऊपर गई है तब सभी लोग यह कह रहे हैं कि यह अभिनेता तो बहुत खूबसूरत पत्नी का पति है। आइए आपको बताते हैं कैसे चंदू चाय वाले की खूबसूरत पत्नी नंदिनी को देखते ही लोग यह कहने लगे हैं कि उनकी पत्नी तो बिल्कुल गर्म चाय की प्याली है।

नंदिनी अपनी खूबशूरती से बिखेरती है सोशल मीडिया पर जलवे (Chandu Chaiwala’s wife Nandini sizzles on social media with her exquisite beauty)
लेकिन अब इसके इस शो से बाहर हो जाने के बाद दर्शक काफी परेशानी में है।आज चंदन कि कामिक टाइम बहुत अच्छी है। चंदू यानी चंदन प्रभाकर कपिल शर्मा के शो में एक चाय वाला के नाम से चर्चित है लेकिन वास्तविक जीवन में वो एक मैकेनिकल इंजनियर है। इनकी पत्नि की सुदरता के बारे में बहुत कम लोग जानते होगें। आज हम बता रहे हैं चंदू चायवाला के रियल लाइफ के बारे में…कपिल शर्मा के शो में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाने वाले चंदन प्रभाकर इन दिनों अपनी खूबसूरत पत्नी की वजह से चर्चाओं में आ गए हैं।

चंदू चायवाले की पत्नी को देखकर हर कोई हो जाता है हैरान (Everyone gets surprised to see the beauty of Chandu Chaiwala’s wife)
दरअसल चंदन प्रभाकर पिछले कई सालों से छोटे पर्दे पर सक्रिय है और लगातार अपनी अदाकारी का जलवा दिखाते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन हाल ही में लोगों की नजर जब उनकी खूबसूरत पत्नी के ऊपर गई है सभी लोग हैरानी जताने लगे किसी की पत्नी इतनी खूबसूरत कैसे हो सकती है। चंदन प्रभाकर की पत्नी बहुत सादगी में रहती है लेकिन उसके बाद भी उनकी दिलकश अदाओं को देखते ही लोग उनके दीवाने हो गए हैं। आइए आपको बताते हैं कैसे चंदू चाय वाले की पत्नी नंदिनी को देखते ही लोग उनके ऊपर दिल हारने लगे हैं और यह कहने लगे हैं कि इसे जल्द से जल्द बॉलीवुड में ले आना चाहिए।

दिखने में क़यामत दिखती है चंदू चाय वाले की पत्नी नंदिनी (Chandu tea seller’s wife looks beautiful)
आपको बता दें कि चंदन प्रभाकर अपने अभिनय से पूर्व मैकेनिकल इंजीनियर की डिग्री हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने अभिनय के क्षेत्र में अपनी करियर कि शुरुआत किया। चंदन प्रभाकर जो कपिल शर्मा के शो में चंदू चाय वाले का किरदार निभाते हैं वह इन दिनों एक बार फिर से अपने निजी संबंधों की वजह से चर्चाओं में आ गए हैं।

खूबसूरत पत्नी नंदिनी खन्ना की तस्वीरें हुई वायरल (Pictures of Nandini Khanna, the beautiful wife of Chandu Chai Wale went viral on social media)
चंदन प्रभाकर वैसे तो बॉलीवुड के सितारों को अपनी शानदार कॉमेडी से हंसाते नजर आते हैं लेकिन हाल फिलहाल में इस अभिनेता की खूबसूरत पत्नी नंदिनी खन्ना के ऊपर जिसकी भी नजर पड़ी है तब लोगों की नजर उनसे हटने का नाम नहीं ले रही है। हर किसी का यही मानना है कि चंदू चाय वाले की पत्नी हद से ज्यादा खूबसूरत है और इसी वजह से लोगों को उनके ऊपर बहुत प्यार आ रहा है। हालांकि चंदू चाय वाले की पत्नी लाइमलाइट से बिल्कुल दूर रहती है लेकिन हर किसी को उनकी दिलकश अदा बहुत पसंद आ रही है और सभी लोग इसी वजह से उनके दीवाने हुए जा रहे हैं।