News Desk India: अर्जुन कपूर का बॉयकट पर बोलना पड़ा भारी, लोगो ने बनाये मिम्स, देखकर आपको भी आएगी हसी, अर्जुन कपूर वैसे तो हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय सामने रखते हैं। लेकिन इस बार बॉलीवुड बायकॉट ट्रेंड पर बोलना गुंडे एक्टर अर्जुन कपूर को काफी भारी पड़ा। अर्जुन कपूर सोशल मीडिया पर न सिर्फ ट्रोल हुए बल्कि लोगों ने उन पर मीम्स तक बना दिए।
बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के प्रति सोशल मीडिया पर फैंस की नाराजगी साफ नजर आ रही है. लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह विफल रहीं। आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा के बाद जिस तरह से रणबीर कपूर की ‘ब्रह्मास्त्र’ और तापसी की फिल्म ‘दोबारा’ को बॉयकॉट करने का ट्रेंड सोशल मीडिया पर चला गया है, उससे बॉलीवुड इंडस्ट्री काफी घबराई हुई है। हाल ही में अर्जुन कपूर ने बॉयकॉट ट्रेंड पर दिए एक इंटरव्यू में खास बातचीत की थी, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया गया था। इतना ही नहीं लोगों ने एक्टर पर ऐसे मीम्स भी बनाए, जिन्हें देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए.
Don't boycott him guys. His range is unachievable. #ArjunKapoor pic.twitter.com/VBHawRPU3f
— Vaishnavi Gaur (@vaishnavigaur1) August 17, 2022
अर्जुन कपूर के बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड पर बयान देने के बाद लोग उन्हें न सिर्फ भाई-भतीजावाद का बच्चा कहकर ट्रोल कर रहे हैं बल्कि यह भी गिन रहे हैं कि उन्होंने अपने करियर में हिट से ज्यादा फ्लॉप फिल्में दी हैं। इतना ही नहीं लोग अर्जुन कपूर की फिल्मों पर ही नहीं बल्कि उनकी लव लाइफ का मजाक भी उड़ा रहे हैं. सोशल मीडिया पर अभिनेता का हैशटैग चलाकर लोगों ने बॉलीवुड बॉयकॉट पर उनके बयान के बाद ट्विटर पर उनकी क्लास लगा दी है।
Now who did this 🤔🧐🤣🙄🧐#ArjunKapoor pic.twitter.com/Azq6gy5o5I
— फादर हिलाले लूईआ (@flyovrmazarwale) August 18, 2022
हाल ही में अर्जुन कपूर ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में बॉलीवुड बॉयकॉट पर बात करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि इस मामले में चुप्पी साधकर हमने गलती की, लोग अब हमारी शालीनता का फायदा उठा रहे हैं. हमने यह सोचकर गलती की कि हम बोलेंगे नहीं, हमारा काम बोलेगा। लेकिन मुझे लगता है कि हमने बहुत कुछ सहन किया है और लोगों का बहिष्कार करना उनकी आदत बन गई है। मुझे लगता है कि अब हम सभी को एकजुट होकर कुछ करना चाहिए। ये सभी लोग जो हमारे बारे में लिख रहे हैं, हैशटैग चला रहे हैं, उन्हें असलियत नहीं पता. जब कोई फिल्म सिनेमाघरों में चलती है, तो वह नहीं चलती क्योंकि हमारे उपनाम बड़े हैं, बल्कि इसलिए कि फिल्म अच्छी है। लेकिन अब ये सब कुछ ज्यादा ही हो रहा है, जो बिल्कुल भी सही नहीं है.
अर्जुन कपूर की ‘एक विलेन रिटर्न्स’ हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अर्जुन कपूर के अलावा तारा सुतारिया, जॉन अब्राहम और दिशा पटानी मुख्य भूमिका में नजर आए थे. 29 जुलाई 2022 को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 62.63 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.