कोतवाली पुलिस ने आरोपी को पकड़ने गठित की थी टीम
Aropi Giraftar – बैतूल – होली मनाने के लिए परिवार सहित भोपाल से आए बड़े भाई की छोटे भाई ने विवाद होने पर कुल्हाड़ी से नृशंस हत्या कर फरार हो गया था। इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली पुलिस ने तीन टीमें गठित की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि 07 मार्च को भिलवाटेक बैतूल निवासी रमेश पिता पिरमू उइके उम्र 36 साल की हत्या उसके सगे छोटे भाई कुंदन उइके द्वारा सिर पर कुल्हाडी मारकर कर दी गई थी।
सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मृतक रमेश उइके की पत्नि की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 147/2023 धारा 302 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना दौरान आरोपी कुंदन उइके की संभावित स्थानो पर सधन तलाश उपरांत गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कुल्हाडी जप्त की गई और आरोपी को माननीय कोर्ट में पेश कर जेल भिजवाया गया है। उक्त सराहनीय कार्य मे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली व स्टाफ की भूमिका रही.