HomeAstro TipsAstro Tip: तुलसी के पौधे की पत्ती से कर ले यह टोटका,...

Astro Tip: तुलसी के पौधे की पत्ती से कर ले यह टोटका, खुलेगी किस्मत और बनोगे लखपति

Astro Tip: तुलसी के पौधे की पत्ती से कर ले यह टोटका, खुलेगी किस्मत और बनोगे लखपति, तुलसी के पत्ते को हम एक औषधि के रूप में भी उपयोग करते है तुलसी को अगर वैज्ञानिक तरीके से देखा जाये तो तुलसी का पौधा एक ऐसा पौधा है जो रात में वायु देती है और अगर इस तुलसी के पौधे की और बात कात करे तुलसी का पौधा हिंदू धर्म में तुलसी को पूजनीय माना गया है. तुलसी का पौधा मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है और इस से किये गए उपाय से आपकी सोइ हुई किस्मत भी खुल सकती है और भी अमीर बन सकते हो जाने तुलसी के उपाय –

ये भी पढ़िए: Astro Tip: अगर आपके घर की आगंन में लगी तुलसी सूखने लगे तो समझ जाइये की कोई आने वाली है परेशानी, बचने के लिए…

नियमित चढ़ाएं जल

वास्तु शास्त्र में तुलसी की नियमित पूजा की बात कही गई है. घर में मौजूद स्त्रियों को नियमित रूप से सुबह स्नान आदि के बाद जल अर्पित करना चाहिए. इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है. इतना ही नहीं, इस बात का भी ध्यान रखें कि एकादशी और रविवार के दिन तुलसी के पौधे में जल न चढ़ाएं. मान्यता है कि इन दोनों दिन में तुलसी मां निर्जला व्रत रखती हैं. इससे जल अर्पित करने से उनता व्रत टूट जाता है. 

ऐसे करे अमीर बनने के लिए तुलसी के पत्ते से उपाय

  • तेजी से अमीर बनने के लिए तुलसी के पत्तों का यह उपाय आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकता है.
  • इसके लिए किसी भी दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में जागें और स्नान करके साफ कपड़े पहनें.
  • इसके बाद तुलसी माता से प्रार्थना करें और 11 पत्ते तोड़ लें. पत्तों को तोड़ने के बाद तुलसी जी से हाथ जोड़कर क्षमा जरूर मांगे. ध्यान रहे कि पत्ते कहीं से खंडित ना हों.
  • फिर तुलसी के 11 पत्तों को साफ पानी से धो लें और इनके बहुत छोटे-छोटे टुकड़े कर लें. इन टुकड़ों को आटे के उस बर्तन में डाल दें, जिसमें आटा रखा जाता हो.
  • इसके बाद रोजाना इसी आटे का उपयोग करके रोटी, पराठे आदि बनाएं. लेकिन ध्यान रखें कि इस आटा से रोटियां बनाते समय पूरी पवित्रता का ध्यान रखा जाए.
  • यानि कि स्नान करने के बाद ही इस आटे को छुएं और इससे रोटी बनाएं।
  • ऐसा करने से जल्‍द आपके आर्थिक हालात बेहतर होने लगेंगे और घर में धन की आवक तेजी से बढ़ेगी।
  • इन उपायों से आपकी किस्मत भी पैसो को अपनी तरफ आकर्षित करेगी।

ये भी पढ़िए: Astro Tips: अगर किसी को बात बात पर आता है गुस्सा तो करे यह मंत्र का जाप, मिलेगा फायदा

इस बात का रखें विशेष

>

तुलसी के पत्तों का यह उपाय आपको खूब धन-दौलत दिला सकता है लेकिन इस दौरान की गई एक गलती आपको नुकसान भी करवा सकती है. लिहाजा ध्यान रखें कि यह उपाय रविवार, बुधवार और एकादशी के दिन न करें क्‍योंकि इन दिनों में तुलसी के पत्तों को तोड़ना या तुलसी को छूना वर्जित होता है. इस उपाय को करने के लिए सबसे अच्छा दिन गुरुवार या शुक्रवार रहेगा लेकिन ध्यान रहे कि इस दिन एकादशी ना हो.

(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। हम इसकी पुष्टि नहीं करते है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।)

>
RELATED ARTICLES

Most Popular