HomeAstro TipsAstro Tip: अगर आपके घर की आगंन में लगी तुलसी सूखने लगे...

Astro Tip: अगर आपके घर की आगंन में लगी तुलसी सूखने लगे तो समझ जाइये की कोई आने वाली है परेशानी, बचने के लिए करे ये उपाय

Astro Tip: अगर आपके घर की आगंन में लगी तुलसी सूखने लगे तो समझ जाइये की कोई आने वाली है परेशानी, बचने के लिए करे ये उपाय हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का काफी ज्यादा महत्व है। इसके साथ ही तुलसी का पौधा सभी के घरों में होता है जिसकी आप और हम सभी लोग पूजा भी करते हैं,

ये भी पढ़िए: Nimbu Ke Tone Totke: काम में सफलता न मिलना, लोगो की बुरी नजर लगना आदि परेशानी से बचने के लिए करे नीबू के यह…

वैसे घर में तुलसी का पौधा होने से घर में फैली सभी नकारात्मक शक्तियों का अंत तो होता ही है साथ ही हम सभी के ऊपर भगवान का आशीर्वाद सदैव बना रहता है। तुलसी को सबसे ज्यादा पवित्र माना गया है हालांकि, कई बार तुलसी की देखभाल करने के बाद भी वह सूख जाती है. ऐसे में जरूरी है कि तुरंत कुछ उपाय कर लिए जाएं।

सुखी तुलसी का जल में प्रवाहित

तुलसी का सुखना बिना मौसम के हिन्दू धर्म में बहुत अशुभ मन जाता है ज्योतिषी के अनुसार तो तुलसी का सुखना या मुरझना आपको तरक्की में आने वाली बाधा के रूप में देखा जाता है. ऐसे में अगर तुलसी सूख जाए तो उसे ले जाकर किसी पवित्र नदी में प्रवाहित कर देना चाहिए. नदी न हो तो किसी भी जलाशय में बहा सकते हैं.

दूसरी तुलसी को इस तरह से लगाए

>

जब भी आप तुलसी का पौधा अपने घर लाएँ, तो उसे उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में लगाएँ क्योंकि वास्तु शास्त्र में केवल इन्हीं दिशाओं में तुलसी का पौधा लगाने का सुझाव दिया गया है। वास्तु शास्त्र के नियमों के अनुसार, दक्षिण-पूर्व दिशा में तुलसी का पौधा नहीं लगाना चाहिए, जो आज के देवता या अग्नि देव की दिशा है।

ये भी पढ़िए: Dhan pane ke totke: अगर आप धन से बहुत परेशान है और पैसे आपके हाथ में नहीं रुक पा रहे है, तो करे यह…

तुलसी को सही तरीके से लगाने की टिप्स

तुलसी के बीजों को गमले की मिट्टी में 1/4 इंच या 0.5 सेंटीमीटर गहराई पर लगाया जाना चाहिए। बीज लगाने के बाद गमले की मिट्टी में नमी बनाए रखें तथा आप गमले को घर के अन्दर या बाहर कहीं भी रख सकते है। बीज लगे गमले की मिट्टी को सूखने न दें, लगातार नमी बनाए रखने के लिए स्प्रे पंप की मदद से नियमित रूप से पानी दें।

(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। हम इसकी पुष्टि नहीं करते है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।)

>
RELATED ARTICLES

Most Popular