HomeAstro TipsAstrology: आज आसमान में दिखेगा अलौकिक नजारा, एक साथ नजर आएंगे 5...

Astrology: आज आसमान में दिखेगा अलौकिक नजारा, एक साथ नजर आएंगे 5 ग्रह, किसानो पर पड़ेगा असर!

5 Planet In One Line: Astrology: आज आसमान में दिखेगा अलौकिक नजारा, एक साथ नजर आएंगे 5 ग्रह, किसानो पर पड़ेगा असर! आज एक बहुत ही सुन्दर खगोलीय घटना घटने जा रही यह बहुत ही दुर्लभ होती है जो कभी कभी देखने को मिलती है। वैज्ञानिकों और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आज एक बहुत ही सुंदर नजारा नीले आकाश में दिखाई देने वाला है. आज 28 मार्च को आपको 5 ग्रह एक ही सीध में दिखाई देंगे. यह दुर्लभ नजारा आसमान में करीब 7 बजकर 30 मिनट पर ये दिखाई देगा. ये पांच ग्रह बुध, बृहस्पति, शुक्र, अरुण और मंगल ग्रह एक ही साथ सीध में दिखाई देंगे. इस अद्भुत दृश्य को आप बिना दूरबीन के भी देख सकते है. ये खूबसूरत पल सूर्यास्त के ठीक बाद पश्चिमी क्षितिज की ओर दिखाई देगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस संयोग का असर इन राशि के जातकों के जीवन पर गहरा असर करेगा।

शाम को 6 बजकर 36 मिनट से शाम साढ़े सात बजे तक दिखेगा

images 2023 03 28T163530.583

खगोलीय शास्त के जानकारों ने बताया की यह अध्भुत संयोग को आज शाम 6 बजकर 36 मिनट से शाम 07 बजकर 30 मिनट के बीच में देखा जा सकेगा. ये नजारा बिल्कुल अपने सही समय पर आपको दिखाई देगा. इस अद्धभूत नज़ारे को बिलकुल भी मिस न करे. क्योंकि सूर्यास्त के आधे घंटे बाद बुध और बृहस्पति क्षितिज के नीचे डूब जाएंगे. बता दें कि बृहस्पति, शुक्र और मंगल की चमक ज्यादा होने के कारण इसे नग्न आंखों से देखा जा सकता है. वहीं, बुध और वरुण ग्रह को देखने के लिए दूरबीन की जरुरत पड़ेगी।

यह भी पढ़े: Navratri Special: महाष्टमी पर चोरी-छिपे करे ये अचूक उपाय, होगी धन की झमाझम बारिश

Astrology: आज आसमान में दिखेगा अलौकिक नजारा, एक साथ नजर आएंगे 5 ग्रह, किसानो पर पड़ेगा असर!

अपने निश्चित समय पर राशि परिवर्तन करते है ग्रह

download 2023 03 28T162747.496

ज्योतिष शास्त्र के जानकारों के अनुसार ग्रह अपने निश्चित समय पर ही राशि परिवर्तन करते हैं और अपने निर्धारित समय तक ही उस राशि में रहते हैं. बता दें कि अभी शनि कुंभ राशि में विराजमान हैं. वहीं, मीन राशि में गुरु और बुध ग्रह की युति बन रही है. जहां पर सूर्य पहले से ही गोचर कर रहा है।

यह भी पढ़े: इस नवरात्री माँ लक्ष्मी की कृपा पाने घर में लगाए ये पौधे, होंगे अद्धभूत लाभ

इस संयोग से किसानो पर पड़ेगा असर

इस खगोलीय घटना के संयोग के कारण देश में अधिक वर्षा होने की संभावना है. मध्य और उत्तर भारत के प्रमुख क्षेत्रों में हो सकती है जोरदार बारिश. इतना ही नहीं, इस दौरान ओलों की तेज बारिश हो सकती हैं जो फसलों को नुकसान पहुंचाती है. जिससे किसानो की परेशानी और बढ़ जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular