Atal Pension Yojana: हर महीने मिलेंगे 10000 रूपये पर फैसला? मोदी सरकार ने संसद में दिया ये जवाब, PFRDA की ओर से APY योजना के सब्सक्राइबर बेस को बढ़ाने के मद्देनजर पेंशन बढ़ाए जाने के संबंध में प्रस्ताव सरकार के पास भेजा गया था. फिलहाल इस योजना में इन्वेस्ट करने वाले सब्सक्राइबर्स को 1,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक के 5 पेंशन स्लैब मिलते हैं.
Also Read – जबरदस्त रेंज के साथ आ रही MG Comet इलेक्ट्रिक कार, बेहद कम कीमत में इनोसेंट लुक के साथ बनेगी सबकी पसंद
अटल पेंशन योजना पर बोली मोदी सरकार (Modi government bid on Atal Pension Yojana)
केंद्र सरकार की अटल पेंशन योजना को लेकर काफी दिनों से चर्चा थी कि इसके तहत पेंशन अमाउंट में बढ़ोतरी की जाने वाली है. पेंशन कोष नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने भी इस संबंध में केंद्रीय वित्त मंत्रालय से सिफारिश की थी. लेकिन सरकार की ओर से अब इस संबंध में जवाब दिया गया है. इसमें इस तरह की बातों को सिरे से खारिज कर दिया गया है. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भागवत सिंह कराड (Bhagwat Singh Karad) ने कहा है कि APY के तहत पेंशन की रकम में बढ़ोतरी नहीं की गई है.
पेंशन पैसो पर लिया बड़ा फैसला (Big decision taken on pension money)
लोकसभा में एक सवाल के जवाब में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड (Bhagwat Singh Karad) ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने अटल पेंशन योजना में पेंशन का पैसा नहीं बढ़ाने का फैसला किया है. उन्होंने इसका बड़ा कारण बताते हुए कहा कि Pension अमाउंट बढ़ाने से अकाउंट होल्डर द्वारा निवेश की जाने वाली किश्त भी बढ़ जाएगी. ऐसे में उन पर अतिरिक्त दबाव पड़ेगा. इसलिए इस तरह की सिफारिश पर कोई फैसला नहीं लिया गया है.
पेंशन को लेकर होंगे 5 स्लैब (There will be 5 slabs regarding pension)
PFRDA की ओर से APY योजना के सब्सक्राइबर बेस को बढ़ाने के मद्देनजर पेंशन बढ़ाए जाने के संबंध में प्रस्ताव सरकार के पास भेजा गया था. फिलहाल इस योजना में इन्वेस्ट करने वाले सब्सक्राइबर्स को 1,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक के 5 पेंशन स्लैब मिलते हैं. इसे बढ़ाकर 10,000 रुपये महीने तक करने की मांग उठाई जा रही थी. हालांकि, सरकार ने अब साफ शब्दों में ऐसे किसी भी कदम को उठाने से इनकार कर दिया है.
Also Read – हरी खाद की खेती के लिए 7200रु देगी गवर्नमेंट, देखिये कैसे होगा लाभ और कहा करना होगा आवेदन
स्कीम से मिलेगा अधिक फायदा (Will get more benefit from the scheme)
बुढ़ापे में पेंशन की चिंता से मुक्ति दिलाने के लिए भारत सरकार ने 2015-16 में अटल पेंशन योजना की शुरुआत की. APY की खासियत ये है कि आप जितनी कम उम्र में इसमें निवेश की शुरुआत करेंगे आपको उतना अधिक फायदा मिलेगा. नियम के अनुसार 18 साल से 40 साल तक की उम्र का कोई भी भारतीय नागरिक (सिर्फ इनकम टैक्सपेयर्स छोड़कर) सरकार की इस पेंशन योजना से जुड़ सकता है. 60 साल की उम्र के बाद वो 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक का पेंशन उठा सकता है.
टैक्स बेनिफिट tax benefit
Atal Pension Yojna में यह सुविधा भी दी जाती है कि इसमें जो राशि जमा की जाती है, उसमें कभी भी बदलाव किया जा सकता है. यानी अपनी सुविधा के हिसाव से आप निवेश की राशि को बढ़ा- घटा सकते हैं. अटल पेंशन योजना (APY) में निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक के टैक्स बेनिफिट (Tax Benefits) का लाभ भी मिलता है. पेंशन की राशि बेनिफिशियरी द्वारा जमा किए गए निवेश और उम्र के हिसाब से तय होती है.