Ather Energy: Ather Energy कंपनी ने की 100 एक्सपीरिएंस सेंटर खोलने की घोषणा, अब इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना होगा आसान आज कल देश में बिजली से चलने वाले वाहनों की काफी मांग बाद चुकी है इसीलिए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Ather Energy ने देश में 100 एक्सपीरिएंस सेंटर खोलने की घोषणा की है। हालांकि अभी कंपनी के कुछ एक्सपीरिएंस सेंटर दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई में मौजूद हैं। और अब नए एक्सपीरिएंस सेंटर राजकोट, हुबली, देहरादून, तूतीकोरिन और सांगली जैसे बड़े शहरों में शुरू किए गए हैं। कंपनी ने बताया कि इनकी संख्या अगले छह महीने में दोगुनी से भी अधिक की जाएंगी।
CEO, तरुण मेहता ने बताया

Ather Energy कंपनी के को-फाउंडर और CEO, तरुण मेहता ने बताया कि Ather Energy के पिछले वर्ष लॉन्च किए गए Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए Auto Hold फीचर भी पेश किये गए है। इस फीचर से स्कूटर में यह पता लगया जा सकता है, कि उसे चढ़ाई या उतराई पर रोका गया है और वह होल्ड कर गिरने से बचा सकता है। इस फीचर में ब्रेक का इस्तेमाल नहीं होता और यह ऑटोमैटिक तरीके से अपना कार्य करता है। इसे स्कूटर के सेटिंग्स मेन्यू से Disable भी किया जा सकता है।
Ather Energy कंपनी ने की 100 एक्सपीरिएंस सेंटर खोलने की घोषणा, अब इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना होगा आसान
नए फीचर्स लेन की तैयारी
दोपहिया वाहन कंपनी Ather Energy ने इसके अलावा एक नया राइड इंटरफेस भी दिया है जो पावर का इस्तेमाल और खपत को दर्शाता है। साथ ही इसमें कंपनी कुछ और नए फीचर्स लाने की तैयारी भी कर रही है।Ather ने जनवरी में एक लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के प्रोडक्शन को पार कर लिया है। पिछले वर्ष कंपनी की बिक्री में भारी बढ़ोतरी।
देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की भारी डिमांड
देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री तेजी से बढ़ रही है और इसमें इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों का सबसे बड़ा योगदान है। देश में इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन की बिक्री 2030 तक बढ़कर 2.2 करोड़ यूनिट्स तक पहुंच सकती है। Ather कंपनी ने पिछले साल 50,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की महान उपलब्धि हासिल की थी। Ather ने हाल ही में अपने कम्युनिटी डे इवेंट में Ather 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर की नयी सीरीज के लिए कई अपग्रेड्स की घोषणा की थी।
AtherStack 5.0 सॉफ्टवेयर

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Ather ने इसमें AtherStack 5.0 सॉफ्टवेयर शामिल किया था, जो कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा सॉफ्टवेयर अपग्रेड है। एथरस्टैक 5.0 एक नया UI लाता है, जिसमें कई नए फीचर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं, Ather ने 450 लाइनअप में चार नए कलर एडिसन के साथआपको मिलेगा। इसके अलावा मौजूदा ग्राहकों के लिए अपग्रेड प्रोग्राम शुरू किया था।
यह भी पढ़े: अपने कातिलाना लुक से हसिनाओं की पहली पसंद बना, MIHOS इलेक्ट्रिक स्कूटर, लोग कर रहे धड़ाधड़ बुकिंग
इलेक्ट्रिक स्कूटर की परफॉर्मेंस में होगा और भी सुधार
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता Ather कंपनी का दावा है कि एथरस्टैक 5.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर की परफॉर्मेंस में भी सुधार करेगा क्योंकि यह बिना डीरेट किए लंबे समय तक स्कूटर से मैक्सिमम टॉर्क पैदा करने में मदद करता है। कंपनी ने इसमें बैटरी के आखिरी प्रतिशत तक बेहद सटीक रेंज का अनुमान मिलने का भी दावा। इसके अलावा यह चार्जर को प्लग करते ही ऑटो कट-ऑफ सक्षम कर देगा जिससे बैटरी अधिक लम्बे समय तक चल सकेगी।