Munmun Dutta (Babita Ji) Hot Dance: बेशरम रंग गाने पर बबिता जी ने किया धांसू डांस,फैंस बोले पठान में बबिता जी को ही कास्ट करना था, हाल ही में मुनमुन दत्ता का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बेशरम रंग गाने पर थिरकती हुई नजर आ रहीं हैं। विवादों के बीच बबीता जी का यह वीडियो बेहद सुर्खियों में है। डांस के दौरान मुनमुन शिमरी आउटफिट में दिखाई दे रही हैं। एक तरफ जहां कई लोग उनके मूव्स की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कई लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
दीपिका पादुकोण की मूव्स को कॉपी कर दिखाया अपना जलवा (Showed off by copying Deepika Padukone’s moves)
दरअसल इन दिनों कई एक्ट्रेसेस दीपिका पादुकोण के डांस मूव्स को कॉपी करके अपना वीडियो बना रही हैं। इनमें हिना,जन्नत जुबैर समेत कई सेलेब्स के नाम शामिल हैं, अब इस लिस्ट में मुनमुन दत्ता भी हैं। वीडियो शेयर करते हुए मुनमन ने लिखा- ‘ये सॉन्ग पूरी तरह से वाइब है।’

अभी तक सिंगल क्यों है बबिता जी क्या है राज सिंगल रहने का (why is babita ji still single what is the secret of staying single)
‘जेठालाल’ से लेकर अय्यर तक, पूरी गोकुलधाम सोसाइटी के लोग उन्हें बेहद पसंद करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘बबिता जी’ यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) एक्टर अरमान कोहली से बेहद प्यार करती थीं, दोनों ही एक रिलेशनशिप में थे. ऐसा कहा जाता है कि दोनों का बेशुमार प्यार हर दिन परवान चढ़े दिखाई देता था. हालांकि यह रिश्ता लंबा नहीं चल पाया और दोनों ने एक घटना के बाद हमेशा के लिए अलग होने का फैसला कर लिया.
Also Read – रिवीलिंग कपड़े पहनने वाली उर्फी जावेद हुई गिरफ्तार? उर्फी ने बताया अपने दिल का हाल देखे क्या है माझरा
मुनमुन दत्ता (बबिता जी) का बेशरम रंग गाने पर हॉट डांस (Munmun Dutta (Babita ji) hot dance on Besharam Rang song)
मुनमुन दत्ता के इस वीडियो पर फैंस ने किये कई तरह के कमैंट्स (Fans made many comments on this video of Munmun Dutta)
मुनमुन के इस वीडियो पर फैंस जमकर रिेएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- आप दीपिका से लाख गुना अच्छी लग रही हो, दूसरे यूजर ने लिखा-‘आपका डांस ओरिजिनल से बेटर था।’ तीसरे यूजर ने लिखा- ‘क्या अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा को भी बायकॉट करना पड़ेगा?’बता दें कि पठान को 25 जनवरी के मौके पर रिलीज किया जाएगा।