Homeमनोरंजन न्यूज़Taarak Mehta की बबीता जी ने जबरदस्ती बांधी थी जेठालाल को राखी,लगे...

Taarak Mehta की बबीता जी ने जबरदस्ती बांधी थी जेठालाल को राखी,लगे थे रोने और चिल्लाने..

तारक मेहता का उल्टा चश्मा: ‘Taarak Mehta का उल्टा चश्मा’ छोटे पर्दे के सबसे लोकप्रिय कॉमेडी शो में से एक है। यह शो पिछले 15 सालों से लगातार दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. शो के सभी कलाकार दर्शकों की आंखों पर सिर रखकर उन्हें ढेर सारा प्यार देते हैं. वहीं अगर शो के लीड एक्टर्स की बात करें तो ज्यादातर लोग जेठालाल, उनकी ऑन-स्क्रीन पत्नी दयाबेन और बबीता जी को पसंद करते हैं. वहीं जेठालाल और उनकी पड़ोसी बबीता जी के बीच की खट्टी-मीठी आवाजें दर्शकों को खूब पसंद आ रही हैं. जेठालाल बबीता जी के दिल में बेहद प्यार करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार जेठालाल को बबीताजी को राखी बांधनी पड़ी थी, यकीन नहीं होता तो आप खुद देख सकते हैं।

बबीता जी ने जेठालाल को बांधी राखी

जी हां आपने बिल्कुल सही सुना। जिस तरह से गोकुल धाम सोसायटी में सभी त्योहार मनाए जाते हैं, उसी तरह रक्षा बंधन भी बखूबी मनाया गया। इस सेलिब्रेशन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें आप देख सकते हैं कि कैसे बबीता जेठालाल की कलाई पर राखी बांध रही हैं. वहीं जेठालाल इस बात से काफी दुखी हैं.

जेठालाल की तबीयत बिगड़ी

>

बता दें कि बबीता जी ने हकीकत में जेठालाल को राखी नहीं बांधी थी, बल्कि यह सिर्फ एक सपना था। जेठालाल सपने में देखता है कि गोकुलधाम में सभी एक दूसरे को राखी बांध रहे हैं। भिड़े डॉ. हाथी पोपलाल सोसायटी की अपनी बहनों को राखी बांध रहे हैं. इसी बीच जेठालाल कहीं जाता है और छिप जाता है ताकि कोई उसे देख न सके। तभी भिड़े उसे ढूंढता है और बबीता जी को साथ लाता है और राखी बांधता है। जेठालाल के लिए यह उनके जीवन का सबसे बुरा सपना था।

>
RELATED ARTICLES

Most Popular